रुद्रपुर, ढाबों पर खुलेआम अवैध शराब परोसे जाने की सूचना मिलने पर एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने मौके पर पहुंचकर खुद वहां छापा मारा जिस पर उन्होंने पाया कि खुलेआम ढाबों पर अवैध शराब परोसी जा रही थी। यह देख एसएसपी का पारा चढ़ गया और उन्होंने तत्काल सकैनिया चौकी इंचार्ज सहित पूरी चौकी को लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। जानकारी के अनुसार गदरपुर थाने के सकैनिया में पुलिस चौकी से मात्र 50 कदम दूर ढाबों पर खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही थी। जिसकी सूचना मिलने पर गतरात्रि एसएसपी कृष्ण कुमार वी के निजी वाहन से सादा कपड़ों में ढाबों पर पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि अवैध शराब खुलेआम परोसी जा रही है। जिस पर उन्होंने ढाबा संचालक पप्पू पुत्र कलुआ और केसरी पुत्र हुलासीराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये और वहीं उन्होंने इस मामले पर कड़ा रूख अपनाते हुए सकैनिया चौकी इंचार्ज प्रदीप शर्मा, कां- महेंद्र सिंह, राकेश भट्ट, भरत सिंह, लक्ष्मण लाल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने कहा कि सकैनिया चौकी में नई नियुक्ति की जायेगी वहीं मात्र चौकी से 50मीटर दूर अवैध शराब के इस कारोबार की भनक सकैनिया चौकी पुलिस को कैसे नहीं लगी इसकी जांच करायी जायेगी।