रूद्रपुर, जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा कलक्टेर सभागार में जिला खनन समिति की बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा शासन स्तर से जिन क्षेत्रें में खनन की स्वीकृति मिल गई है वहा खनन कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराया जाय। इस कार्य में कोई हीलाहवाली वर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने कहा इसमे राज्य को राजस्व प्राप्त होता है। उन्होने कहा अवैध खनन को रोकने के लिये उप जिलाधिकारी,पुलिस क्षेत्रधिकारी समय-समय पर आवश्यक छापेमारी करें। उन्होने कहा खनन क्षेत्रें,बैरियरों में जो सीसीटीवी कैमरे लगे है उनकी जांच करें कि वह ठीक से काम कर रहे है या नही इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा  जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास के अन्तर्गत जो धनराशि प्राप्त  होती है उससे खनन क्षेत्र में रहने वाले मजदूरो आदि के बच्चों हेतु शिक्षा  व स्वास्थ्य के क्षेत्र में खर्च किये जाय। उन्होने कहा नन्धौर नदी से नियंत्रित उप खनिज चुगान हेतु वाहनों का उप खनिज निकासी हेतु पंजीकरण किया जाय। उन्होने कहा जो वाहन पहले अवैध खनन में लिप्त पाये गये है उनका रजिस्टेशन न किया जाय। रजिस्टेशन के बाद भी यदि कोई वाहन अवैध खनन में लिप्त पाया जायेगा उसका रजिस्टेशन समाप्त कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। वाहनों की फिटनेस एआरटीओ द्वारा सितारगंज में कैम्प लगाकर की जायेगी। उन्होने कहा उत्तराखण्ड में रजिस्टेशन वाले वाहनों का ही रजिस्ट्रेशन किया जाय। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा वे खनन नीति का पुरी तरह अध्ययन कर लें। इस अवसर पर डीएफओ नीतीशमणी त्रिपाठी,अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान,संयुत्त मजिस्टेट काशीपुर हिमांशु खुराना,एसपी कमलेश उपाध्याय,उप जिलाधिकारी युत्ता मिश्र,निर्मला बिष्ट,विजयनाथ शुक्ला,नरेश दुर्गापाल,संयुत्तफ निदेशक खान राजपाल लेघा आदि उपस्थित थे।