रूद्रपुर, जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के क्रम मे जनपद के रित्तफ सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत के पदो पर जो किसी न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हो पर 1 दिसम्बर व 03 दिसम्बर को 10 बजे से सांय 05 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा करने, 4 दिसम्बर, को नाम निर्देशन पत्रे की जांच, 5 दिसम्बर को 10 बजे से 1 बजे तक नाम वापसी, 5 दिसम्बर को 01-30 बजे से निर्वाचन प्रतीक आवंटन, 13 दिसम्बर को सुबह 08 बजे से सांय 05 बजे तक मतदान व दिनांक-15 दिसम्बर को सुबह 08 बजे से मतगणना का कार्य किया जायेगा। उन्होने बताया उप निर्वाचन के सम्बन्ध मे सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत के नामांकन पत्र दािखल करने, उनकी जांच, नाम वापसी, निर्वाचन प्रतीक आवंटित करने तथा मतगणना एवं परिणाम की घोषणा क्षेत्र पंचायत के मुख्यालय पर सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारी के नियत्रंणध्निर्देशन मे की जायेगी इसी प्रकार सदस्य जिला पंचायत के पद हेतु नामांकन पत्र दािखल करने, उनकी जांच, नाम वापसी, निर्वाचन प्रतीक आवंटन की कार्यवाही जिला पंचायत मुख्यालय पर एवं मतगणना सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत के मुख्यालय पर तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा जिला पंचायत मुख्यालय पर की जायेगी। पंचायत के रिक्त पदों पर चुनाव के लिए सौंपी जिम्मेवारियां जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया जनपद के सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत व सदस्य जिला पंचायत के रित्तफ पदो पर उप निर्वाचन हेतु विकास खण्ड खटीमा व सितारगंज में सदस्य जिला पंचायत के लिए बृजेश सिंह सहायक निदेशक डेयरी को निर्वाचन अधिकारी तथा विनोद चौधरी सहकारी निरीक्षक सहकारिता को सहायक निर्वाचन अधिकारी, खटीमा के सदस्य ग्राम पंचायत व ग्राम प्रधान हेतु नवीन चन्द्र उपाध्याय खण्ड विकास अधिकारी को निर्वाचन अधिकारी व गिरीश चन्द्र आर्य को सहायक निर्वाचन अधिकारी, सदस्य ग्राम पंचायत सितारगंज हेतु विधि उपाध्याय खण्ड विकास अधिकारी को निर्वाचन अधिकारी व राजेन्द्र प्रसाद आर्य सहायक खण्ड विकास अधिकारी को सहायक निर्वाचन अधिकारी, सदस्य ग्राम पंचायत रूद्रपुर हेतु पल्लवी बिष्ट खण्ड विकास अधिकारी को निर्वाचन अधिकारी व दिनेश चन्द्र जोशी सहायक खण्ड विकास अधिकारी को सहायक निर्वाचन अधिकारी, सदस्य ग्राम पंचायत गदरपुर हेतु डा0 पूजा पाण्डे खण्ड विकास अधिकारी को निर्वाचन अधिकारी व शान्ति जोशी सहायक खण्ड विकास अधिकारी को सहायक निर्वाचन अधिकारी, सदस्यध्ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत बाजपुर हेतु डा0 निर्मला जोशी खण्ड विकास अधिकारी को निर्वाचन अधिकारी व बीसी जोशी सहायक समाज कल्याण अधिकारी को सहायक निर्वाचन अधिकारी, सदस्य ग्राम पंचायत काशीपुर हेतु चन्द्रशेखर कफलटिया खण्ड विकास अधिकारी को निर्वाचन अधिकारी व बसन्त बल्लभ कापडी ग्राम विकास अधिकारी को सहायक निर्वाचन अधिकारी व सदस्य ग्राम पंचायत जसपुर हेतु हरीश चन्द्र जोशी खण्ड विकास अधिकारी को निर्वाचन अधिकारी, शंकर लाल कोहली सहायक विकास अधिकारी को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। उन्होने बताया मतगणना हेतु कक्ष आदि का निर्माण, मतदानध् मतगणना दलो की तैनाती, प्रशिक्षण, रवानगी, स्ट्रांग रूम आदि की व्यवस्था सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने बताया निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त आवश्यक सामग्री पंचस्थानी कार्यालय से दिनांक-29 नवम्बर तक अवश्य प्राप्त कर ली जाए।