उत्तराखंड, देहरादून स्थित होटल द्रोण में समता, भारत ज्ञान विज्ञान समिति की राष्ट्रीय बैठक आरंभ हुई । भारत ज्ञान विज्ञान समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के महासचिव काशीनाथ चटर्जी, हरियाणा विज्ञान मंच से मनीषा, कर्नाटक राज्य सचिव एन. प्रभा,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ उमा भट्ट, राज्य महासचिव एसएस रावत, कोषाध्यक्ष कमलेश खंतवाल, राज्य समिति सदस्य इंद्रेश नौटियाल,जनसंवाद के सचिव सतीश,एस. पी. सेमवाल एवं 8 राज्यों से सचिव एवं समता संयोजक उद्घाटन एवं परिचय परिचय सत्र में उपस्थित रहे।
सत्र के आरंभ में हाल में ही दिवंगत साथी डॉक्टर दिनेश प्रताप,जो कि डीएवी महाविद्यालय में भूगोल के प्रोफेसर एवं भारत ज्ञान विज्ञान समिति एवं सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी एंड डेवलपमेंट (सीटीडी) से जुड़े थे, उत्तराखंड बीजीबीएस की सदस्या तनुजा, मध्यप्रदेश के लाखन सिंह को उनके आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि प्रदान की गई।
उद्घाटन सत्र में राउलकेला से आईं साथी नूपुर ने अपने बचपन में पुरुषसत्ता से निर्मित व्यवस्था में अनुभूत यंत्रणा, वंचना का उल्लेख करते हुए अपने संघर्ष को रेखांकित करते हुए अपने “समता” भारत ज्ञान विज्ञान समिति से जुड़ाव एवं महिला सामाख्या के अपने काम को व्यक्त करते हुए सत्र में उपस्थित प्रतिनिधियों को प्रेरित किया। हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति राज्य उपाध्यक्ष अनीता ने संगठन के साथ अपने जुड़ने और इस दौर में शिक्षा साक्षरता के लिए अपने कामों को रेखांकित किया तथा यह भी बताया कि इस संघर्ष के बाद भी उसके परिवार एवं सामाजिक परिवेश में जड़ता एवं प्रतिगामी पूर्वाग्रह अभी भी व्यापक रूप से विद्यमान है।

वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
द्वितीय सत्र में हरियाणा विज्ञान मंच से राज्य संसाधन केंद्र सर्च की मनीषा द्वारा समता के माध्यम से महिलाओं के आंदोलन को एक नागरिक समाज एवं समतामूलक, सामाजिक-राजनैतिक व्यवस्था के आंदोलन को आज की प्राथमिक लड़ाई बताया।
कानूनों के उद्धहरण देते हुए उन्होंने दहेज घरेलू हिंसा, असमानता, पुरुषों पर निर्भरता एवं संपत्ति के अधिकार के लिए बने कानूनों को घुटने कमजोर करने की साजिश रची जा रही है। मनुस्मृति जैसे मनुष्य विरोधी आलेखों से संविधान को प्रति-स्थापित करने की प्रयास को विस्तृत रुप में रेखांकित करते हुए यौन हिंसा, गरिमा हनन के प्रश्नों को पूंजी एवं सरकार की ओर से की जा रही साजिशों का हिस्सा बताकर उनकी विरुद्ध संघर्ष का एक फ्रेम प्रस्तुत किया।उद्घाटन सत्र का संचालन करते हुए समता राज्य संयोजक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉo उमा भट्ट ने दो दिनी सम्मेलन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए महिलाओं की स्थिति एवं इन हालातों को बदलने के लिए बहुत से मंत्रो,तरीकों एवं रणनीतियों को लागू करने का आह्वान किया।
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, पंजाब, कर्नाटक, उड़ीसा, राज्यों के 60 प्रतिनिधियों ने इस सम्मेलन में भाग लिया।
सवाल जवाब के सत्र में राज्य व प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव सवाल एवं कानूनी समाजिक पक्ष पर अपनी बात रखी .

#At the Hotel Drona,Uttarakhand, Dehradun, the National Meeting of Bharat Gyan Vigyan Samiti (BGVS) and SAMATA started. Kashinath Chatterjee, General Secretary of National Executive of Bharat Gyan Vigyan Samiti, Manisha from Haryana Vigyan Manch, Karnataka State Secretary N.K. Prabha, National Executive Member Dr. Uma Bhatt, State General Secretary SS Rawat, Treasurer Kamlesh Khantwal, State Committee Member Indresh Nautiyal, Secretary of Masses Satish, S.K. P. Semwal and Secretary and Parity Convenor from 8 states were present in the inaugural and introduction session.