विकासनगर, जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष एवं जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के मुखिया हरीश रावत ने जनता एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पर प्रदेशभर में सैकड़ों सड़कें स्वीकृत की थी तथा इनमें टोकन मनी भी डाली गयी थी, लेकिन त्रिवेन्द्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है तथा इन स्वीकृत सड़कों के जीओ निरस्त कराने पर आमदा है जिसे प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।

मोर्चा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में नेगी ने कहा कि सरकार को सोचना चाहिए कि इन सड़कों पर किसी पार्टी विशेष के लोग नहीं चलेंगे बल्कि आजमन की सुविधा को देखते हुए ये सड़कें सरकार द्वारा स्वीकृत की गयी थी। वर्तमान में प्रदेश व केन्द्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है तो ऐसे में क्यों धन का रोना रोया जा रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश सरकार केन्द्र के आगे अपना पक्ष रखने में विफल साबित हो रही है।
    नेगी ने कहा कि त्रिवेन्द्र सरकार में अगर हिम्मत है तो पूर्ववर्ती कांगे्रस सरकार के समय हुए 5 दर्जन से अधिक खनन पट्टे/स्टोन क्रेशर/स्क्रीनिंग प्लान्ट इत्यादि के जी0ओ0 भी निरस्त कराये। सरकार ऐसा नहीं करेगी क्योंकि खनन माफियाओं के आगे सरकार नतमस्तक है तथा पूर्व में सरकार के मुखिया ने खनन पट्टों को निलम्बित करने की आड़ में सैकड़ों करोड़ का काला कारोबार किया था। मोर्चा ने त्रिवेन्द्र सरकार को चेतावनी दी कि अगर उसमें हिम्मत है तो कांग्रेस सरकार में स्वीकृत खनन पट्टों के जी0ओ0 भी रद्द करे।         पत्रकार वार्ता में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, डाॅ0 ओ0पी0 पंवार, विजयराम शर्मा, ओ0पी0 राणा आदि उपस्थित रहे।