जेएनयू मे भाजपा के गुण्डों द्वारा छात्रों व शिक्षकों पर किऐ प्राणघातक हमले के खिलाफ प्रर्दशन , एस एफ़ आई कि के नेतृत्व में अमित शाह व जे एन यू प्रशासन का पुतला दहन तथा राष्ट्रपति को ज्ञापन ।

देहरादून,आज विभिन्न छात्र,महिला,ट्रेड यूनियन ,तथा राजनैतिक तथा नागरिक संगठनों ने मिलकर जेएनयू की घटना के के खिलाफ जोरदार प्रर्दशन कर राजधानी देहरादून के लैन्सडाउन चौक पर मो दी सरकार का पुतला दहन किया ।तथा राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया ।इस अवसर पर सरकार की गुण्डागर्दी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की ।इस अवसर आयोजित सभा मे वक्ताओं ने जेएनयू घटना की कडे शब्दों की निन्दा की तथा हमलवारों को तत्काल जेल भेजने तथा विश्वविद्यालय प्रशासन,दिल्ली पुलिस की भूमिका की जांच करने की मांग की साथ ही छात्रों की न्यायोचित मागे पूरी करने का अनुरोध भी राष्ट्रपति जी से किया ।

 मुंबई पहुची आग – जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) कैंपस में हुए हिंसा के विरोध में रविवार रात से मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर आंदोलन कर रहे छात्रों को पुलिस ने मंगलवार की सुबह जबरन हटाया है. इन छात्रों को जबरदस्ती उठा उठाकर पुलिस की गाड़ी में डाला गया. प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने आज़ाद मैदान शिफ्ट कर दिया है. पुलिस की दलील है कि गेटवे ऑफ इंडिया में प्रदर्शन के चलते ट्रैफिक की समस्या आ रही थी. आपको बता दें कि JNU में हिंसा के विरोध में रविवार रात से ही गेटवे ऑफ इंडिया पर लोग प्रदर्शन कर रहे थे, जिसमें छात्र, फिल्म जगत से जुड़े लोग भी शामिल थे.जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) कैंपस में बेहरमी से किए गए हमले के बाद देशभर के कई शहरों के छात्र समर्थन में आगे आए. रविवार को JNU में हुए हिंसा के कारण अब आवाज मुंबई तक पहुंच गई है. मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर रविवार रात से लगातार प्रदर्शन कर रहे छात्रों को वहां से हटाकर आजाद मैदान में छोड़ दिया गया है. पुलिस के मुताबिक आंदोलन में भीड़ बढ़ने से सड़क यातयात बाधित हो रहा था इसलिए उन्हें आज़ाद मैदान में आंदोलन करने की इजाजत दी गई है. मुंबई पुलिस का कहना है कि हमने सिर्फ उनकी जगहं बदली है. वहां टॉयलेट और पानी की भी व्यवस्था है यहां (गेटवे ऑफ इंडिया) कुछ नही था.पुलिस ने यह भी बताया कि यहां पर्यटकों और आम लोगों को भी परेशानी हो रही थी. हमनें कई बार उनसे विनती की, नहीं मानने पर उन्हें यहां से हमने वहां शिफ्ट किया है. मुंबई में तापसी पन्नू, दिया मिर्ज़ा, अनुराग कश्यप और अनुभव सिन्हा जैसे फ़िल्मी सितारे भी शामिल हुए. 

इस अवसर पर एस एफ आई ,महिला समिति ,सीटू ,पीपुल्स फोरम , महिला मंच ,सीपीआई ,सीपीएम ,सीपीआई एम एल ,सपा नागरिक संगठनों के लोग मौजूद थे ।जिनमे एस एफ आई के प्रान्तीय अध्यक्ष /सचिव ,नितिन मलेठा,हिमांशु चौहान ,सपा के एस एन सचान ,पीपुल फोरम जयकृत कण्डवाल ,सीपीएम के राजेंद्र पुरोहित ,शिवप्रसाद देवली ,अनन्त आकाश , सीपीएम (एमएल) इन्दैश मैखुरी ,सीपीआई के जीत सिह,सीटू के लेखराज ,भगवन्त पयाल ,महिला समिति की इन्दु नौडियाल ,महिला मंच की कमला पन्त ,के अलावा शैलेन्द ,सोनल ,निर्मला बिष्ट ,कविता ,चन्दा ,भार्गव चन्दोला बिजय भट्ट ,अपूर्व जबरसिंह,संजय, ज्योत्सना मिनाक्षी ,त्रिलोचन भट्ट ,अतुल नासिर , शिवा दुबे ,सुमन, जानकी चौहान ,मोनिका निर्वेश सीमा ,अर्जुन रावत ,कृष्ण गुनियाल आदि मौजूद थे।