पौड़ी, विकासखंड कोट सभागार में आस्था सेवा संस्थान व जिला उघोग केंद्र की ओर से जनजागरूक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख सुनील लिगंवाल ने कहा कि पलायन रोकने में स्थानीय स्तर पर सुक्ष्म, लघु व कुटीर उद्योगों की स्थापना में जनमानस को अपनी सोच बदलनी होगी। इस दिशा में स्वरोजगार अहम है। आस्था सेवा संस्थान के सचिव राकेश चंद्रा ने कहा कि जनसंख्या का ग्राफ लगातार बड़ रहा है। क्षेत्रीय संसाधनों के सापेक्ष रोजगार के अवसरों की पूर्ति में स्वरोजगार सबसे सार्थक विकल्प है। खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र दत्त नौटियाल ने कहा कि स्वरोजगार को मजबूत करना है तो उद्योग, कृषि, फल संरक्षण, बागवानी आदि क्षेत्रों में आजीविका अपनानी होगी। युवाओं को इस दिशा में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। ताकि युवा वर्ग अपना व्यवसाय खुद जोड़ सके।