देहरादून, उत्तराखण्ड महिला मंच दिसम्बर माह में अपनी स्थापना के पच्चीसवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। रविवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में महिला मंच की संयोजिका कमला पंत ने बताया कि उत्तराखण्ड महिला मंच 20 दिसम्बर को अपने पच्चीसवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इसी दिन संगठन रंजत जयंती मनाने जा रहा है जिसमें सभी जिलों से मंच के कार्यकर्ता इस आयोजन को मनाने के लिए देहरादून पहुंचेंगे। रजत जयंती समारोह में सुप्रसिद्व आंदोलनकारी मेघा पाटकर भी शामिल होंगी।

   देहरादून जिले के सभी ब्लाक, नगरों, कस्बों, गांवों व मुहल्लों से भी मंच से जुडे सदस्य व कार्यकर्ता देहरादून पहुंचेगे। इस रजत जयंती आयोजन महिला सम्मेलन में विभिन्न विषयों मुद्दो पर चर्चा करने को देश के जानपे माने विषय विशेषज्ञ एवं जमीन से जुडे मेहमान आमंत्रित किए गए। मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में सुप्रसिद्व आंदोलनकारी मेघा पाटकर, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता जो भ्रष्ठचार क्रूसेडर के रूप में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हैं साथ कमला भसीन सुप्रसिद्व किसान नेता डा0 सुनीलम गांधीवादी चिंतक राधाबहन सुप्रसिद्व मानव अधिकार कार्यकर्ता शबनम हासमी आदि शामिल होंगें। उन्होने कहा कि यह सम्मेलन राघे कृष्णा वैडिंग प्वाइंट निकट हरिद्वार पर आयोजित किया जायेगा।      इस अवसर पर उत्तराखंड महिला मंच की कमला पंत, विजय नैथानी, शकुन्तला गुसाई, निर्मला बिष्ट, शान्ति नेगी, यशोदा रावत, सरला रावत, कमलेश, कमलेश्वरी आदि लोग उपस्थित थे।