देहरादून, उत्तराखण्ड संयुक्त ट्रेड यूनियन का राज्य स्तरीय सम्मेलन उत्तराखण्ड संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज रविवार को परेड ग्राउंड स्थित हिन्दी भवन में सम्पन्न हुआ। आज विभिन्न ट्रेड यूनियनों जिनमें इंटक, सीटू, ऐटक, एक्टू, एचएमएस, बैंक, बीमा, रक्षा व केन्दीय कर्मचारियो से जुडे कार्यकर्ताओं ने हिन्दी भवन श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर होने वाले 8 व 9 जनवरी 2019 की देश व्यापी हडताली को सफल बनाने के लिए राज्य स्तरीय सम्मेलन में विचार विमर्श किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा श्रम विरोधी नीतियों को लागू किया जा रहा है और पूंजीपतियों को लाभ पहंुचाया जा रहा है उन्होने कहा कि श्रम कानूनों को समाप्त कर रहे है और हायर एण्ड फायर, ठेकेदारी प्रथा को मजबूत करने जैसी नीतियां लागू कर श्रमिको को गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है।वक्ताओ ने कहा कि मोदी सरकार द्वार ा2 करोड रोजगार देने के बजाय रोजगार छिनने का काम किया जा रहा है जिससे बेरोजगार हताशा में है।आज के इस सम्मेलन में इंटक से बीके छतवाल, विरेन्द सिंह नेगी, ओपी सुदी, देवी सिंह पंवार, अनिल कुमार, मोहन थापा, अजय सिंह, रमेश नौटियाल, ऐटक के समर भण्डारी, चम्पा दीदी, रक्षा से विनय मित्तल, सीटू से महेंन्द्र जखमोला, बीरेन्द्र भण्डारी, महावीर शर्मा, कुष्ण कुमार, शेर सिंह राणा, मामचन्द, रामसिंह भण्डारी, मोनिका आदि उपस्थित थे।