ठाकुर अनुकूल चंद्र के जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे सीएम
दिनेशपुर, ठाकुर अनुकूल चंद्र का 131वां जन्मोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि क्रान्ति की अलख बंग भूमि से जगी थी। इस अलख को बंगाली समुदाय के क्रान्तिकारियों ने जगाये रखा और देश की आजादी में अपने प्राणों का बलिदान दिया जिसे देश कभी भूल नहीं सकता। उन्होंने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस, डॉ- हेडगेवार, खुदीराम बोस और तिलक इसी भूमि से आये और उन्होंने इस देश के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया। देश के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। सीएम रावत ने कहा कि महापुरूष समाज के सभी लोगों के लिए होते हैं। वह किसी भी जाति और बंधन विशेष के नहीं होते। इसलिए इन महापुरूषों का सम्मान करना सभी का दायित्व है। उन्होने कहा कि आज ठाकुर अनुकूल चंद जी के जन्मोत्सव पर जिस प्रकार से बंगाली समाज एकजुट हुआ है यह एक दूसरे के प्रति सम्मान का भाव प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के 13 जिलों में नए पर्यटन स्थल विकसित किये जायेंगे, बौर जलाशय और हरिपुरा जलाशय को पर्यटन स्थल विकसित करने के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि यहां के युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा जनपद के 6 अन्य जलाशयों को भी विकसत किया जायेगा जिसके लिए 50लाख रूपए स्वीकृत कर दिया गया है। दिनेशपुर में चार विद्यालयों को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है ताकि यहां बच्चे अच्छी व आधुनिक शिक्षा ग्रहण कर सकें। इससे पूर्व सीएम ने सुभाष चैक पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इससे पूर्व शिक्षामंत्री अरविंद पांडे, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व बांग्ला समुदाय के पुरुष और महिलाओं ने पारंपारिक परिधानों में सज-धज कर ठाकुर जी की प्रतिमा के साथ शोभा यात्र निकाली। जिसमें महिलाएं मंगल गीत गाती चल रही थीं। इस दौरान सत्संग विहार देव घर से आये मुख्य प्रवचक दीपानन्द प्रसाद व केन्द्रीय सत्संग झारखंड देवघर (ठाकुर बाड़ी) ने मांगलिक अनुष्ठान के साथ भत्तिफ सम्मेलन का आगाज किया। इसके बाद मांगलिक शहनाई, कीर्तन और सामूहिक प्रार्थना की गई। साथ ही युवा सम्मेलन व मात् सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। बाद में प्रवचकों ने ठाकुर जी की वाणी को मंच के माध्यम से अपने-अपने सम्बोधन में रखा। मुख्य वत्तफा दीपानन्द प्रसाद ने ठाकुर जी के अनुयायियों से कहा कि हमें ठाकुर अनुकूल चंद्र के बताये मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने ठाकुर जी के पवित्र ग्रंथ सत्यानुसरण के अंशों को सुनाते हुए कहा कि सदाचारी जीवन व्यतीत करने से डर दूर होता है। उन्होंने भत्तफों से कहा कि सभी से प्रेम करो, प्रेम से रहो और सभी समस्याओं से एक जुट होकर समस्या के समाधान करने को कहा। उन्होंने कहा कि आज के इस सममेलन में आलोचना का विषय श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का भव्य धारा और सभी के साथ एक जुट रह कर रहने को कहा। इस दौरान अनुयायियों ने ठाकुर जी की कवितांए, भजन, और एकल गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन गोपाल सरकार ने किया। इस दौरान मुख्य सम्मेलन का अध्यक्षता हरेन्द्रनाथ मंडल (एसपी आर)ने किया। इस मौके पर रविन्द्र बजाज, अतुल पाण्डेय, रोहितास मल्लिक (एस पी आर), नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार, सहकारी समिति अध्यक्ष रोहित मंडल, विष्णु राय, प्रशांत मुखर्जी, पूनम राय, सदानन्द कुमार, गोपाल सरकार समिति अध्यक्ष, सचिव विष्णु प्रसाद वैद्य, अनामि विस्वास, नगरपंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार, खेल व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, सदानन्द मित्र, शान्ता अधिकारी, रमोनी मंडल, अनिता मल्लीक, रोहिताश मल्लीक, भवेश हाल्दार, डॉ- जेएन सरकार, अनादीरंजन मंडल, हिमांशु सरकार, डॉ- अमूल्य विश्वास, गौतम सरकार, सविता सरकार, अनामी प्रसाद, भोला मुखर्जी, राम प्रसाद मुखर्जी, रवि सरकार, अनान्दिता सरकार, सुमेधा कुमारी, समीर मिस्त्री, सुदर्शन सरकार, बलजीत उर्फ बबलू, निर्मलेन्दू मल्लिक समेत हजारों लोग मौजूद रहे।