रुद्रपुर, कुमायूं आयुक्त राजीव रौतेला ने आज काशीपुर बाईपास मार्ग स्थित सिटी क्लब सभागार में नगर निगम रूद्रपुर के नवनिर्वाचित मेयर रामपाल शपथ दिलायी। इसके पश्चात रामपाल ने निगम के नवनिर्वाचित 23पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। जबकि कांग्रेस के 17  पार्षद शपथ समारोह से नदारद रहे। इससे पूर्व मेयर रामपाल ने प्रदेश के काबीना मंत्री यशपाल आर्य, विधायक राजकुमार ठुकराल, आयुक्त राजीव रौतेला, जिलाधिकारी डा- नीरज खैरवाल व एसएसपीा कृष्ण कुमार वीके का स्वागत किया। 

    आयुक्त श्री रौतेला ने नवनिर्वाचित मेयर सहित सभी पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे संविधान के अनुरूप जनहित के कार्यों में स्वयं को समर्पित करने का आहवान किया। शपथ लेने के पश्चाता मेयर रामपाल ने जिन पार्षदों को शपथ दिलायी उनमें वार्ड 3 के विधान राय, वार्ड 6 के निमित शर्मा, वार्ड 8 के शिव कुमार गंगवार, वार्ड 10 की किरन राठौर, वार्ड 12 की सीमा गुप्ता, वार्ड 13 के प्रकाश धामी, वार्ड 16 के प्रमोद शर्मा, वार्ड 17 की शालू पाल, वार्ड 19 के सुनील कुमार, वार्ड 22 की पुष्पा रानी, वार्ड 23की पूजा कोली, वार्ड 25 के सुशील यादव, वार्ड 26 की रजनी रावत, वार्ड 28 की दिव्या अनेजा, वार्ड 30 के आयुष तनेजा, वार्ड 33 के सुशील चैहान, वार्ड 34 के अम्बर सिंह, वार्ड 35 की शामली विश्वास, वार्ड 37 के बबलू सागर, वार्ड 38 की रीना जग्गा, वार्ड 14 के जितेंद्र यादव व वार्ड 24 की कमला देवी आदि शामिल हैं। काबीना मंत्री यशपाल आर्य ने अपने सम्बोधन में रूद्रपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर व पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे अपेक्षा जतायी कि वह अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए नगर निगम के चहुमुखी विकास में अपना योगदान देने के साथ ही आमजनता की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए भी सार्थक कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नगर निगम रूद्रपुर के विकास के लिए हर सम्भव मदद की जायेगी। श्री आर्य ने कहा कि भाजपा की ओर जनता का रूझान लगातार बढ़ रहा है। जिस तरह से विधानसभा और नगर निकाय चुनाव में जनता ने भाजपा को जीत दिलाई है उसी तरह आगामी लोकसभा चुनाव में भी जनता भाजपा का परचम लहरायेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत जल्द ही नजूल के मुद्दे पर ठोस फैसला लेंगे। रूद्रपुर विकास का मॉडल बनकर उभरेगा। पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि निकाय चुनाव में जनता ने भाजपा पर पुनः अपना विश्वास व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की जी तोड़ मेहनत से निकाय चुनाव में भाजपा को जीत मिली है जीत का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि रामपाल की जीत से रूद्रपुर के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। रूद्रपुर में विकास के लिए धन की कमी नही आयेगी। वहीं विधायक राजकुमार ठुकराल, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, राजकुमारी गिरी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी नवनिर्वाचित मेयर एवं उनकी टीम को बधाई दी। इस मौके पर सुभाष चतुर्वेदी, केके दास, तरूण दत्ता, विवेक सक्सेना, उत्तम दत्ता, घनश्याम श्यामपुरिया, गुरमीत सिंह, सुभाष विश्वास, रामप्रकाश गुप्ता, शाहखान राजशाही, नेत्रपाल मौर्या, अशोक सागर, राकेश सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, सुधांशु गाबा, अनीता बरेठा, श्वेता मिश्रा, फरजाना बेगम, शालिनी बोरा, राजेश गर्ग, ललिता पाठक, ललित बिष्ट, हरीश जल्होत्र, अन्नू चैहान, संजय ठुकराल, विजय फुटेला, हरीश सुखीजा, बाबी टुटेजा, वीरेंद्र सामंती, किरन विर्क सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित अपर जिलाधिकारी जेसी दुर्गापाल, तहसीलदार डा- अमृता शर्मा, एएसपी स्वतंत्र कुमार, एमएनए जयभारत सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा- अविनाश खन्ना, अधिशासी अभियंता दिनेश शर्मा, अवर अभियंता पंचदेव, खालिद अनवर, कर अधीक्षक महेश पाठक, बीसी रेखाड़ी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। संचालन दिनेश धनई ने किया।

                   हंगामे के बाद कांग्रेसी पार्षदों ने ली शपथ 
      रुद्रपुर,नगर निगम सभागार में कांग्रेसी पार्षदों ने हंगामे के बाद शपथ ली। मेयर रामपाल सिंह सिटी क्लब में शपथ ग्रहण करने के बाद निगम कार्यालय पहुचे तो निगम सभागार में कांग्रेस के समस्त नव निर्वाचित 17 पार्षदों सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। उन्होंने सर्वप्रथम नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षदों को शपथ दिलाये जाने की बात कही।
 लेकिन मेयर रामपाल अपने कक्ष की ओर रवाना हो गये जिससे मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ नही दिलाई जाती तब तक बोर्ड की बैठक प्रारम्भ नही होने देंगे। इस बात को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी जिद पद अड़े रहे। उधर मेयर रामपाल ने अपने कक्ष में पत्रकारों से कहा कि सिटी क्लब में सरकार द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसके लिये उन्होंने स्वयं व्यक्तिगत रूप से सभी निर्वाचित पार्षदों को आमंत्रित किया। इतना ही नही निगम प्रशासन की ओर से सभी पार्षदों को व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण पत्र भेजा गया। लेकिन इसके बावजूद भी कांग्रेस पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह में शामिल न होना गलत परम्परा है। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह पूरी तरह से गैर राजनैतिक था। लेकिन अब कांग्रेस इसका राजनैतिक करण कर रही है। निगम सभागार में तनाव की स्थिति देख एएसपी स्वतंत्र कुमार, कोतवाल कैलाश कुमार भारी पुलिस बल क साथ निगम पहुंचे जहां उन्होंने सभागार में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बाहर जाने के लिये निवेदन किया लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनसे स्पष्ट कहा कि कांग्रेस पार्षदों को शपथ दिलाये जाने के बाद वह स्वयं सभागार खाली कर देंगे। काफी जद्दोजहद के बाद कांग्रेसी पार्षदों को शपथ दिलाई गई।