देहरादून: करोड़ों रुपये के दशमोत्तर छात्रवृत्ति घपले में गिरफ्तार समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक गीताराम नौटियाल के निलंबन-आदेश मंगलवार को जारी हो गया है। घपले की जांच कर रही एसआइटी की ओर से नौटियाल की गिरफ्तारी की विधिवत सूचना  को शासन को दे दी गई थी । छात्रवृत्ति घपले में समाज कल्याण के संयुक्त निदेशक और देहरादून व हरिद्वार के पूर्व समाज कल्याण अधिकारी गीताराम नौटियाल को लंबी जिद्दोजहद के बाद इस माह की शुरुआत में एसआइटी ने गिरफ्तार किया था। नौटियाल के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि देहरादून, हरिद्वार के जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर रहने के दौरान नौटियाल ने छात्रवृत्ति के मामले में अनियमितता बरती। नौटियाल की गिरफ्तारी होने के बाद उनके निलंबन आदेश जारी होने थे, मगर शासन का कहना था कि एसआइटी से गिरफ्तारी की विधिवत सूचना अभी तक नहीं आई है। लंबे इंतजार के बाद अब एसआइटी से सोमवार शाम को यह सूचना शासन को मिल गई है। अपर सचिव समाज कल्याण सुरेश जोशी ने इसकी पुष्टि की थी । उन्होंने बताया कि आज मंगलवार को नौटियाल के निलंबन आदेश जारी हो गये।