देहरादून, अखिल भारतीय एल.आई.सी. खेल महाकुंभ का शुभारम्भ आज देहरादून में हुआ। वी. वेणुगोपाल, प्रबन्ध निदेशक भारतीय जीवन बीमा निगम केन्द्रीय कार्यालय मुम्बई द्वारा प्रातः 9 बजे महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज रायपुर देहरादून में में किया गया। समारोह में निगम के आठों क्षेत्र से आये 392 खिलाडियों ने पंक्तियों में खडे होकर अपने-अपने क्षेत्रों के ध्वज व सुसज्जित बैण्ड के साथ मुख्य अतिथि को सलामी दी।

मुख्य अतिथि वी. वेणुगोपाल द्वारा निगम ध्वज फहराया गया एवं किरन सहदेव अध्यक्षए खेल प्रबन्धन बोर्ड भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा अखिल भारतीय एल.आई.सी. खेल ध्वज फहराया गया। तत्पश्चात् निगम गीत गाया गया। इसके बाद उत्तराखंडी संस्कृति पर आधारित गीत और नृत्य का आयोजन भी हुआ जिसे देशे बार से आये खिलाड़ियों और मेहमानो ने बहुत सराहा। समारोह का आरम्भ उत्तर मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक एन0 पी0 सिन्हा के स्वागत भाषण एवं कार्यकारी निदेशक मानव संसाधन अध्यक्ष एल.आई.सी.खेल प्रबन्धन बोर्ड किरन सहदेव एवं मुख्य अतिथि द्वारा उदघाटन भाषण के साथ अखिल भारतीय एल.आई.सी. खेल2018.19का शुभारम्भ हुआ साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति पत्रिका जारी करने के बाद सभी खिलाडियों ने भारतीय जीवन बीमा निगम खेल में खेल विनियमों के पालन में निष्ठा रखते हुए स्पर्धा में भाग लेने एवं उस की प्रतिष्ठा और खेलों के गौरव हेतु सच्ची खेल भावना के साथ सहभागिता की शपथ ली। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि वी. वेणुगोपालए प्रबन्ध निदेशक एन0 पी0 सिन्हा क्षेत्रीय प्रबन्धक, किरन सहदेव कार्यकारी निदेशक मानव संसाधन एवं अध्यक्ष खेल प्रबन्धन बोर्ड के0 एस0 नागन्याल, कार्यकारी निदेशक सीसी, जी0 एस0 वनवार मुख्य कार्मिक एम0 आर0 शर्मा प्रादेशिक प्रबन्धक मानव संसाधन बी0 एस0 रथ सचिव मानव संसाधन पी0 के0 सक्सेना वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक देहरादून मण्डल श्री सर्वजीत सिंहए विपणन प्रबन्धक एवं निगम के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 6 दिसंबर तक चलने वाले खेल के इस महाकुम्भ में अखिल भारतीय स्तर के छह खेल प्रतियोगिताएं जिसमें एथलेटिक्स वालीबाल, कैरम, बैडमिन्टन, शतरंज एवं टेबल टेनिस सम्मिलित हैं। इसमें कुल 112 मण्डलों से आये 392 खिलाडी जिसमें 250 पुरूष एवं142 महिलाएं प्रतिभाग करेंगी । इनमें 8 अन्र्तराष्टीय एव 4 राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी भाग ले रहें हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वी. वेणुगोपाल प्रबन्ध निदेशक एल.आई.सी. द्वारा सभी खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा मुझे बेहद खुशी हो रही है कि इस वर्ष के अखिल भारतीय एल.आई.सी. खेल महाकंुभ का आयोजन देहरादून में किया गया है और मुझे आशा है कि इस प्रतियोगिता में खिलाड अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके नए कीर्तिमान बनाएगें। देहरादून मण्डल के वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक पी0 के0 सक्सेना ने बताया कि हमम इस खेल आयोजन को पूर्ण सफल बनानें के लिए पूरा प्रयास करेगें।