देहरादून, जनसंघर्ष मोर्चा प्रतिनिधिमण्डल ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जी0एम0वी0एन0 के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में ऊर्जा निगम बोर्ड द्वारा प्रस्तावित विद्युत दरों में वृद्वि को लेकर विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष सुभाष कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा तथा अपना विरोध जताया। सुभाष कुमार ने प्रतिनिधिमण्डल को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

    नेगी ने कहा कि अभी हाल ही में ऊर्जा निगम बोर्ड, यू0पी0सी0एल0 ने विद्युत दरों में 13.8 फीसदी बढौत्तरी सम्बन्धी प्रस्ताव पास किया है तथा उक्त प्रस्ताव को विद्युत नियामक आयोग भेजने की बात कहीं है। उक्त प्रस्ताव पास करने से पहले बोर्ड को, अब तक लागू विद्युत दरों एवं फिक्सड चार्जेज़ का संज्ञान लेना चाहिए था, लेकिन आनन-फानन में उक्त प्रस्ताव पास किया गया। नेगी ने कहा कि वर्तमान में घरेलू विद्युत दरें 2.65/3.45/4.70/5.40 प्रति यूनिट प्रतिमाह 100 यूनिट के स्लैब पर लागू हैं तथा फिक्सड चार्जेज़ 55/80 /135/220 रू0 प्रतिमाह है। इसके साथ-साथ यह भी अवगत कराना है कि वर्ष 2017-18 में 100 यूनिट तक प्रतिमाह खपत पर 2.55 रू0 प्रति यूनिट, 200 तक 3.30 रू0, 300 तक 4.50 रू0 व 400 व उससे ऊपर 5.10 रू0 प्रति यूनिट निर्धारित है तथा इसी कड़ी में फिक्सड चार्जेज़ यूनिट के हिसाब से प्रतिमाह निर्धारित है जो कि 100 यूनिट तक 45 रू0, 200 तक 70, 300 तक 110-135 रू0, 400 तक 180रू0 व 500 यूनिट से ऊपर 210 रू0 निर्धारित है, यानि हर 100 यूनिट पर विद्युत दर व फिक्सड चार्जेंज बदल जाते हैं। नेगी ने कहा कि एक सामान्य खपत वाले परिवार में 200-300 यूनिट प्रतिमाह खर्च होना लाजिमी है तथा उपभोक्ता लगभग 3.45-4.70 रू0 की दर से भुगतान कर रहा है तथा ऐसे में विद्युत मूल्य में बढ़ोत्तरी आमजन को तबाह कर देगी। पूर्व मंे निर्धारित विद्युत दरें पहले ही आम उपभोक्ता की पहुॅंच से बहुत अधिक है। प्रतिनिधिमण्डल में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजयराम शर्मा, डाॅ0 ओ0पी0 पंवार, सन्दीप ध्यानी आदि शामिल रहे।