खेल महाकुंभ की तैयारियों को लेकर बैठक लेते एडीएम। 
अल्मोड़ा,  ग्रामीण स्तर में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के उददेश्य से 25 नवम्बर से शुरू होने वाले खेल महाकुम्भ-2019 के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल ने एक महत्वपूर्ण बैठक सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कलैक्ट्रेट में की। उन्होंने कहा कि खेल महाकुम्भ-2019 का आयोजन न्याय पंचायत, ब्लाॅक, जिला तथा अन्त में राज्य स्तर पर किया जाना है। इसके लिए सम्बन्धित विभाग जो आयोजन समिति के सदस्य भी है आवश्यक तैयारिया समय से पूर्ण कर लें।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि खेल महाकुम्भ हेतु पंजीकरण न्याय पंचायत स्तर पर समस्त ग्राम पंचायतों, ग्राम प्रधान, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, सम्बन्धित विद्यालय, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास कार्यालय, उप जिलाधिकारी कार्यालय, जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय व मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में किये जायेंगे। उन्होंने युवा कल्याण अधिकारी को यथाशीघ्र फार्म उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि खेल महाकुम्भ विभिन्न वर्गों में आयोजित किया जायेगा जिसमें अण्डर-12, 14, 17, 21 व 21-25 महिला वर्ग की भी प्रतियोगितायें आयोजित करायी जायेगी। खेल महाकुम्भ  में दिव्यांगजनों के खेल भी आयोजित किये जायेंगे जो केवल राज्य स्तर पर होंगे। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि खेल महाकुम्भ में कबडडी, एथलेटिक्स, खो-खो, बालीबाल, बैडमिन्टन, हाॅकी, फुटबाल, टेबल टेनिस, ताइकाण्डों, बाक्सिंग, जूडो आदि प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं का व्यापक प्रचार-प्रसार रैली व प्रार्थना सभाओं के माध्यम से किया जाय।

खेल महाकुंभ में अधिक से अधिक बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए

नैनीताल,  जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि आगामी 25 नवम्बर से जनपद खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु युवा कल्याण अधिकारी व खेल अधिकारी सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रो में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारते हुए आगे बढ़ाना है। इसलिए अधिक से अधिक बालक एवं बालिकाओं का खेल महाकुंभ प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें। श्री बंसल ने कहा कि प्रतियोगिताऐं न्याय पंचायत स्तर से प्रदेश स्तर तक विभिन्न विधाओं में आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ 2019 के सफल आयोजन हेतु अधिक से अधिक बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए, इसके लिए न्याय पंचायत स्तर पर प्रतिभावान गरीब बच्चों को भी शामिल करें ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित मंच मिल सकें। इसलिए उन्होंने न्याय पंचायत एवं ग्राम सभा व ब्लॉक स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये ताकि अधिक से अधिक बच्चे खेल महाकुंभ में प्रतिभाग कर सकें।
उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ में न्याय पंचायत, ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उपलब्ध कराए जायेंगे ताकि बच्चों का हौसला अफजाही हो सके और वह आगे चलकर और अधिक उत्साह व उमंग के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिििश्चत की जाए। जिन अधिकारियों एवं कमचारियों जो दायित्व सौंपे जा रहे हैं, उनका निर्वहन भलि-भाॅति करें ताकि खेल महाकुंभ को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके। उन्होंने कहा कि खिलाडियों के लिए पेयजल, शौचालय के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं की सुविधाऐं बेहतर से बेहतर होनी चाहिए। श्री बंसल ने निर्देश दिए कि खेल महाकुंभ में खिलाडियों के लिए उचित वाहनों की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, पेयजल आपूर्ति, सफाई व्यवस्था व शौचालय की व्यवस्था कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ 2019 का अयोजन राज्य में खेलों का वातावरण सृजन करने, युवाओं एवं दिव्यांगजनों में खेलों के प्रति आकर्षण उत्पन्न करने, 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजमानी के दृष्टिगत राज्य में खेलों का माहौल तैयार करने व प्रतिभाशाली खिलाडियों को चिन्हित करने के उद्देश्य से खेल, शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग के सहयोग से किया जा रहा हैं। श्री बंसल ने खेल महाकुंभ से जुड़े सभी अधिकारियों को आपसी तालमेस से कार्य करने तथा खेल महाकुंभ के सफल आयोजन हेतु मैदानों का चयन करते हुए सभी व्यवस्थाएं दुरस्त करने के निर्देश दिए।
जिला युवा कल्याण अधिकारी दीप्ति जोशी ने बताया कि खेल महाकुंभ में निर्धारित 15 खेल विधाओं में कबड्डी, एथैलेक्टिक्स, खो-खो, बॉलीबॉल, बैडमिन्टन, फुटबॉल, टेबिल टेनिस, ताईक्वाईडों, बाक्सिंग, जूडों, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, तैराकी तथा तिरंदाजी में प्रतियोगिताओं को आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अंडर 12 बालकध्बालिका वर्ग 08, अंडर 14 में 11, अंडर 21 वर्ग में 04 तथा 21 से 25 महिला वर्ग में 07, दिव्यांगजनों के 02 विधाओं को आयोजन किया जायेगा। न्याय पंचायत, ब्लाॅक व जनपद स्तर पर विजेता प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को प्रमाण पत्र, मेडल के साथ निर्धारित नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। जनपद स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष खेल के रूप में चयनित 100 मी0 दौड़ के प्रथम 10 विजेताओं (बालक-बालिका वर्ग) में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप कार व अन्य 09 खिलाड़ियों को बाईक व स्कूटी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि खेल महाकुम्भ-2019 में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिया जायगा ताकि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ सके। उन्होंने कहा कि खेल महाकुम्भ अवधि के दौरान सभी खिलाड़ियों को रहने, खाने, फस्ट-एड आदि की उचित व्यवस्था सम्बन्धित विभााग अपने स्तर से सुनिश्चित कर लें ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी सी0एल0 वर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी शिव सिंह, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका श्याम सुन्दर प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित, सहायक पंचायत राज अधिकारी नारायण सिंह बृजवाल, जिला खेल समन्वयक नवीन लाल वर्मा, प्रशिक्षक दीपक साही, मनोज मासीवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।