देहरादून, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का देहरादून आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द्र अग्रवाल, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत,प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नैनीताल अजय भट्ट, प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, महामंत्री संगठन अजेय कुमार, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, सांसद टिहरी माला राज् लक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, राज्य मंत्री डॉ. धन सिह रावत, राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्या, जिला अध्यक्ष मधु चैहान, विधायक प्रदेश महामंत्री खजान दास, महामंत्री अनिल गोयल, ज्योति प्रसाद गैरोला, विरेन्द्र विष्ट, ऋषिकेश के मेयर अनिता ममगाई ,विधायक विनोद चमोली, विधायक राजेश शुक्ला, विधायक गणेश जोशी, विधायक मुन्ना सिह चैहान, विधायक सहदेव सिह पुण्डीर, नरेश बंसल, कैलाश पंत, ब्रज भूषण गैरोला, के. के. सिंघल महानगर जिलाध्यक्ष विनय गोयल, पुनीत मित्तल, बलजीत सोनी, कुलदीप कुमार, आशीष गुप्ता,माणिक निधि शर्मा ,संकेत नौटियाल ,अवधेश तिवारी,करुण दत्ता,प्रदीप कुमार समेत अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
जौलीग्रान्ट हवाई अड्डे के बाहर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने पंक्तिबध खडे होकर …स्वागत हैं भई स्वागत हैं के नारों के साथ स्वागत किया. प्रदेश कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों की एक संयुक्त बैठक को कार्यकारी राष्ट्रीय जे० पी० नडडा जी ने सम्बोधित किया जिसका संचालन प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल ने किया. इस बैठक में महामंत्री संगठन अजेय कुमार जी व महामंत्री खजान दास प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये मा० मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने नड्डा जी का जीवन परिचय दिया व कई पुराने संस्मरण का उल्लेख करते हुये यह भी बताया कि जब 1984 में प्रेम चन्द्र अग्रवाल, डी० ए० वी० कालेज में चुनाव लड़ रहे थे तो उनके चुनाव प्रचार में नड्डा जी देहरादून आये थे। उस समय मेरे पास संगठन मंत्री का दायित्व था इस पर नड्डा जी ने कहा, कौन जनता था कि 35 वर्षों बाद हम दोनों एक मंच पर पुनः इस प्रकार इन दायित्वों के साथ एक बार पुनः मिलेगें. त्रिवेन्द्र सिह रावत ने कहा कि कार्यकर्ता कि कीमत और मानस को भारतीय जनता भलीभॉति पहचानती हैं। एक साधारण कार्यकर्ता किसी भी मुकाम पर पहुच सकता हैं। यही इस पार्टी की विशेषता हैं. पंचायतों मे रिकार्ड जीत पर हर्ष व्यक्त किया, साथ ही उन्होने बहुत भारी संख्या में कम उम्र के जनप्रतिनिधि जीत करकर आने पर उनको नैनीताल में एक कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षण देने की बात कही। उन्होंने वन टाईम यूज प्लास्टिक के उन्मूलन के लिये तेजी से उठाये जा रहे कदमों की भी सराहना की और और कहा उत्तराखण्ड देश का अग्रणी राज्य बनने जा रहा जो पूर्ण रूप से वन टाईम यूज प्लास्टिक मुक्त होगा। जनसंख्या नियन्त्रण पर भी उन्होन अपने विचार व्यक्त किये।