काशीपुर,बरेली और काबुल में पहले ई-क्लानिक सेंटर की सफल लॉन्चिंग के बाद तत्त्वन ने काशीपुर में श्री कृष्णा मल्टी स्पेशियलिएटी अस्पताल के भीतर अपना अगला सेंटर खोला है। काशीपुर शहर की मेयर साहिबा उषा चैधरी ने इ-क्लिनिक का उद्घाटन किया और साथ ही में किया पहला परामर्श मेदांता गुडगाँव के डॉक्टरों के साथ। बड़े मल्टी स्पेश्यलिटी के भीतर सेंटर होने से अस्पताल में आने वाले लोग तत्त्वन के ई-क्लिनिक में मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे । तत्त्वन यूपी के छोटे शहरों, जैसे रुद्रपुर और रामपुर में भी अपना विस्तार करेगा। टेलीमेडिसिन ई-क्लीनिक इंडस्ट्री में तत्त्वन नई राह दिखाने वाला पथप्रदर्शक बन गया है। तत्त्वन ने इराक के प्रमुख शहरों, जैसे बगदाद और नजफ में भी टेलीमेडिसिन मुहैया कराई है। तत्त्वन का विजन सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य रक्षा, इलाज और मेडिकल काउंसिलिंग में प्रमुख भूमिका निभाना है।
मेट्रो शहरों के विशेषज्ञ डॉक्टरों को देश के छोटे शहरों में रहने वाले लोगों की इलाज की इजाजत देकर तत्त्वन यह लक्ष्य प्राप्त करने की उम्मीद कर रहा है।
इंडियन मेडिकल सेक्टर में प्रमुख मेडिकल स्पेशलिस्ट और छोटे शहरों और कस्बों में रहने वाले लोगों के बीच ओपीडी की व्यवस्था करा कर तत्त्वन पहले से ही मिसाल बनने लायक आदर्श बदलाव ला चुका है। तत्त्वन ई-क्लीनिक के ओपीडी में मरीजों को अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टर देखते हैं। इनमें ईएनटी, बाल चिकित्सा विशेषज्ञ, ऑर्थोपेडिक्स, कार्डियोलॉजी और गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, लीवर से संबंधित रोगों, डायबिटीज, न्यूरोलॉजी, ऑब्सट्रेटिक्स, गायनकोलॉजी और कई अन्य क्षेत्रों के डॉक्टर शामिल हैं। बरेली में स्थित तत्त्वन का ई-क्लिनिक पहले ही प्रशंसा प्राप्त कर चुका है। क्लीनिक खुलने के पहले महीने के भीतर 150 से ज्यादा मरीजों का इलाज क्लीनिक में किया गया था। यहां से 35 मरीजों को गुड़गांव के आर्टेमिस अस्पताल में रेफर किया गया था। तत्त्वन की ई-क्लीनिक टेलिमेडिसिन फैसिलिटी आधुनिक कम्युनिकेशन तकनीक का प्रयोग कर मरीज को डॉक्टर से अपनी बीमारी के बारे में परामर्श करने की इजाजत देती है, जिससे मरीज को जब किसी मेट्रो शहर में अपना इलाज कराना है तो वह उसी हिसाब से यात्रा के आवश्यक प्रबंध कर सके। इससे मरीज के इलाज पर होने वाले खर्च की बचत होती है। तत्त्वन के सह संस्थापक श्री आयुष मिश्रा ने बताया, “बरेली के ई-क्लीनिक को हाल में मिली सफलता के बाद यह साबित हो चुका है कि हम देश के छोटे शहरों में रहने वाले लोगों को भी ई-क्लीनिक का प्रयोग कर विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा मुहैया करा सकते हैं। काशीपुर में हमारे क्लीनिक से काशीपुर के निवासियों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा। हम उमीद है कि बरेली की तरह इस क्लीनिक में भी हमें लोगों का सफलतापूर्वक इलाज करने की सुविधा मिलेगी। हमारा क्लीनिक श्री कृष्ण अस्पताल में आने वाले लोगों को विश्व की सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाने की इजाजत देगा। हमने इस क्लीनिक के लिए काशीपुर को इसलिए चुना क्योंकि शहर में कई स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का अभाव है। काशीपुर में हमारा क्लीनिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करेगा।“
इंडियन मेडिकल सेक्टर में प्रमुख मेडिकल स्पेशलिस्ट और छोटे शहरों और कस्बों में रहने वाले लोगों के बीच ओपीडी की व्यवस्था करा कर तत्त्वन पहले से ही मिसाल बनने लायक आदर्श बदलाव ला चुका है। तत्त्वन ई-क्लीनिक के ओपीडी में मरीजों को अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टर देखते हैं। इनमें ईएनटी, बाल चिकित्सा विशेषज्ञ, ऑर्थोपेडिक्स, कार्डियोलॉजी और गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, लीवर से संबंधित रोगों, डायबिटीज, न्यूरोलॉजी, ऑब्सट्रेटिक्स, गायनकोलॉजी और कई अन्य क्षेत्रों के डॉक्टर शामिल हैं। बरेली में स्थित तत्त्वन का ई-क्लिनिक पहले ही प्रशंसा प्राप्त कर चुका है। क्लीनिक खुलने के पहले महीने के भीतर 150 से ज्यादा मरीजों का इलाज क्लीनिक में किया गया था। यहां से 35 मरीजों को गुड़गांव के आर्टेमिस अस्पताल में रेफर किया गया था। तत्त्वन की ई-क्लीनिक टेलिमेडिसिन फैसिलिटी आधुनिक कम्युनिकेशन तकनीक का प्रयोग कर मरीज को डॉक्टर से अपनी बीमारी के बारे में परामर्श करने की इजाजत देती है, जिससे मरीज को जब किसी मेट्रो शहर में अपना इलाज कराना है तो वह उसी हिसाब से यात्रा के आवश्यक प्रबंध कर सके। इससे मरीज के इलाज पर होने वाले खर्च की बचत होती है। तत्त्वन के सह संस्थापक श्री आयुष मिश्रा ने बताया, “बरेली के ई-क्लीनिक को हाल में मिली सफलता के बाद यह साबित हो चुका है कि हम देश के छोटे शहरों में रहने वाले लोगों को भी ई-क्लीनिक का प्रयोग कर विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा मुहैया करा सकते हैं। काशीपुर में हमारे क्लीनिक से काशीपुर के निवासियों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा। हम उमीद है कि बरेली की तरह इस क्लीनिक में भी हमें लोगों का सफलतापूर्वक इलाज करने की सुविधा मिलेगी। हमारा क्लीनिक श्री कृष्ण अस्पताल में आने वाले लोगों को विश्व की सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाने की इजाजत देगा। हमने इस क्लीनिक के लिए काशीपुर को इसलिए चुना क्योंकि शहर में कई स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का अभाव है। काशीपुर में हमारा क्लीनिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करेगा।“