रूद्रपुर, एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड देहरादून में 1 दिसम्बर को जेसीज की छात्रा व 78वीं यूके एनसीसी बटालियन हल्द्वानी की कैडेट मुस्कान वर्मा को एनसीसी-डे बैस्ट कैडेट अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड मुस्कान को समय-समय पर होने वाले एनसीसी प्रशिक्षण शिविरों एवं गतिविधियों में उसके उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया गया।  मुस्कान वर्मा उत्तराखंड की एकमात्र स्कूली कैडेट है जिसको इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखण्ड सरकार के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 धन सिंह रावत के द्वारा की गई। मुस्कान को एडीजी एनसीसी मेजर जनरल सुधीर बहल के द्वारा पुरस्कृत किया गया। सम्मान समारोह में मुस्कान के साथ उसके अभिभावक एवं स्कूल के एएनओ लैफ्रिटनेंट विकास कोटनाला उपस्थित थे। विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर ने मुस्कान की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने 78वीं यूके एनसीसी बटालियन के सीओ कर्नल राहुल त्यागी तथा एडीएम ऑफिसर ले- कर्नल नन्द बल्लभ का आभार व्यत्तफ किया। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय के लिए अत्यन्त हर्ष का विषय है। शहर में जेसीज ही एकमात्र निजी विद्यालय है जहाँ जूनियर तथा सीनियर वर्ग में एनसीसी का प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन विद्यार्थियों की प्रतिभा और कौशल को निखारने का हरसंभव प्रयास करता है। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में भी चहुँमुखी विकास के सभी अवसर प्राप्त होते हैं जिस हेतु विद्यालय प्रबंधन सदैव प्रयासरत है। उसकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने हर्ष व्यत्तफ करते हुए उसे शुभकामनाएँ दी।