पोखरी, पोखरी में पांच दिवसीय हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बत्र्वाल साहित्यिक मेला आयोजित करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। मंगलवार को नगर पंचायत की पहली बैठक में सर्वसम्मति से 14 दिसंबर से मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मेले के कार्यक्रम का कार्यवृत तैयार कर समितियों का गठन किया गया। बैठक में जहां मेले को गैर राजनैतिक रूप दिए जाने की चर्चा की गई। वहीं, बैठक में भाजपाइयों के अलावा कांग्रेसियों ने दूरी बनाए रखी। हालांकि नगर पंचायत की ओर से सभी पार्टियों एवं व्यापार मंडल तथा जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया था। बैठक में मौजूद लोगों ने मेले को भव्य रूप देने के सुझाव दिए तथा मेले में स्थानीय सांस्कृतिक कलाकारों को प्राथमिकता देने के साथ-साथ उन्हें पुरस्कार देने का सुझाव दिया। खेलकूद कार्यक्रम में राज्यस्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। मेले के शुभारंभ कें लिए मुख्यमंत्री को निमंत्रण देने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष पंत देहरादून जाएंगे।

   बैठक में नगर पार्षद योगेंद्र चौधरी, सुरजी देवी, समुद्रा देवी, हनुमंत कंडारी, सोहन लाल, रेखा सती, सतेंद्र कंडारी, कोषाध्यक्ष रामेश्वर त्रिपाठी, पूर्व पार्षद विष्णु प्रसाद चमोला, देवेंद्र रावत, बिरेंद्र रावत, दिगपाल नेगी, डॉ. मातवर सिह रावत, शिवराज सिह पंवार, व्यापार मंडल के महामंत्री बिरेंद्र राणा, भाजपा नगर अध्यक्ष विजयपाल रावत, वत्सला सती, आशा देवी आदि मौजूद थे।