-पुलिस ने रिस्पना पुल से पहले बैरिकेटीग लगाकर रोका, वहीं पर दिया धरना 

देहरादून, उत्तराखण्ड बेरोजगार महासंघ संगठन ने बेरोजगार युवाओं की मांगों को लेकर धरना स्थल से भारी संख्या में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विधानसभा कूच किया। संगठन ने कहा कि उत्तराखण्ड के बेरोजगार नौजवान युवाओं को हो रही परेशानी पर उनकी माॅंगों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं प्रदेश के जिन नौजवान बेरोजगार युवाओं जिनके हााथ में पढ़ने के लिए किताबें होनी चाहिए थी उन्हें आन्दोलन की राह पर चलने के लिए मजबूर होना पड रहा है, यह इस राज्य के लिए दुर्भाग्य की बात है।

 प्रदेश के विभिन्न जिलों से बेरोजगार बड़ी संख्या में परेड मैदान स्थित धरना स्थल पर एकत्रित हुए वहां पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने विधानसभा कूच किया। पुलिस ने रिस्पना पुल से पहले बैरीेकेडिंग लगाकर बेरोजगारों के जुलूस को रोक दिया। रोके जाने पर उन्होंने वहीं पर धरना दिया। उन्होंने कहा कि युवा ही इस राज्य का भविष्य है यदि इनके साथ अन्याय होगा तो युवा गलत राह पकड सकते हैं। संगठन ने बेरोजगार युवाओं की सरकारी विभागों में भर्तियों के सम्बन्ध में सीएम को ज्ञापन सौंपा। उनके मुख्य मुद्दे सरकार आउट सोर्सिग से कोई भी पद न भरे। वन विभाग में फाॅरेस्ट गार्ड के 1218 पदों पर जनवरी से पूर्व भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की जाये। ग्रुप सी के पदों पर भर्ती जल्द से जल्द जारी की जाये। जल विद्युत निगम में जूनियर इंजीनीयर के पदों पर सीधी भर्ती की जाये। और प्रवक्ता पदों पर साक्षात्कार को समाप्त किया जाये। सबयबद्ध ढंग से भर्तियां संपन्न की जाएं। तमाम परीक्षाओं में गड़बड़ी पर उन्होंने पारदर्शी व्यवस्था अपनाने की मांग की।

    इस दौरान दीपक डोभाल, सचिव अजय शर्मा, विनोद राणा, नरेश चैहान, अमित, संदीप नेगी, मेहर सिंह राणा, अमित चैहान, प्रदीप कुमार, सुनील डोभाल, मंजू जोशी आदि उपस्थित रहे। रैली में सैकडों बेरोजगार युवा शामिल रहे।