देहरादून, एक सूत्री नियुक्ति की मांग को लेकर बीपीएड-एमपीएड प्रशिक्षितों ने आर-पार की लडाई लडने का मन बना लिया है। बीपीएड प्रशिक्षित हंसा बिष्ट व पुष्पा पाटनी चंपावत से का आमरण अनशन जारी है। बीपीएड शिक्षको ने कहा कि शारीरिक शिक्षा अनिवार्य बनाने एवं प्रत्येक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति को लेकर लम्बे समय से आंदोलन चल रहा है आमरण अनशन कारी पुष्पा पाटनी व हंसा बिष्ट हल्द्वानी से कहा कि सरकार की ओर से कोई भी प्रतिनिधि नहीं आने पर नाराजगी जताई। उन्होने कहा कि अन्तिम सांस तक यह लडाई जारी रखने का निर्णय लिया है उन्होने कहा कि प्रशिक्षितों की जायज मांग को सरकार द्वारा अपेक्षापूर्ण रवैये के चलते विरोध स्वरूप आज बुद्ववार को लैन्सडोन चौक पर बीपीएड/एमपीएड प्रशिक्षितों ने जूता पालिश कर सरकार को जगाने का कार्य किया गया है। उन्होने कहा कि धरना स्थल पर प्रशिक्षितो का आंदोलन जारी रहेगा।
आज के धरना स्थल पर भूपेंन्द्र, जगदीश पाण्डे, आलोक तोमर, हरेन्द्र खत्री, सूरज रावत, नरेश जोशी, सुमन नेगी, वीना चौहान, राजेंन्द्र सिंह, बलदेव सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।