हल्की-हल्की गुलाबी ठंड के साथ सर्दी की दस्तक से आपकी किचन में सर्दियों का फ्लेवर दिखने लगता है। जी हां सर्दियों के मौसम में आने वाली ढ़ेर सारी हरी सब्जियों की बात कर रहे हैं। मौसम में बदलाव के साथ ही आपको हर घर की किचन में हरी सब्जियां दिखाई देनी लगती है। लेकिन हरी सब्जियों के मौसम में एक सब्जी को हर किचन में मिल जाती है वो है गाजर।
जी हां सर्दियों का मौसम खाने-पीने के लिहाज से बेस्ट माना जाता है। इस मौसम में सब्जियों की भरमार देखने को मिलती है इनमें जो सब्जी बेहद खास है वह है गाजर। जिसे आप सब्जी, सलाद, जूस, सूप, अचार या मुरब्बे किसी भी तरह से अपनी डाइट में शामिल कर सकती है। यहां तकि कि आप इसका हलवा बनाकर भी खा सकती हैं। इसे खाने से आपकी हेल्थ को बहुत सारे फायदे होते हैं, ये बात तो आप जानती ही होगी। लेकिन क्या आप जानती हैं गाजर महिलाओं के लिए वरदान की तरह है। आइए शालीमार स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल की डाइटिशियन सिमरन सैनी से इस बारे में जानें।
एक्सपर्ट की राय
डाइटिशियन सिमरन सैनी का कहना हैं कि ”गाजर कई तरह के पौष्टिक गुणों से भरपूर होती है। गाजर में भरपूर मात्रा में बीटा कैरोटीन, पोटैशियम, विटामिन ए और विटामिन सी पाया जाता है। इसके अलावा इसमें फाइबर भी भरपूर मात्रा में होता है। जो सर्दियों में हमारी बॉडी की इम्यूनिटी बढ़ाकर हमें गंभीर बीमारियों से बचाते हैं। गाजर को कई मर्जों की एक दवा कहा जाए तो अतिश्योक्ति नही होगी।”
पीएमएस के लक्षणों को कम करें
गाजर का जूस आपको पीएमएस के लक्षणों से राहत दिलाने में हेल्प करता है। जी हां पीएमएस के लक्षणों में शरीर का फूलना, पानी इकट्ठा होना, ब्रेस्ट में सूजन, एक्ने, वजन बढ़ना, सिर दर्द, पीठ दर्द, जोड़ों का दर्द और मसल्स का दर्द आदि शामिल है। इनके अलावा मूडी होना, चिंता, डिप्रेशन, चिड़चिड़ापन, नींद न आना, जी घबराना आदि भी हो सकते हैं।
कैंसर से बचाव
ब्रिटेन की न्यू कैसल यूनिवर्सिटी में की गई एक रिसर्च के अनुसार, गाजर में पॉलीएसिटिलीन पाया जाता है, जो कैंसर सेल्स को समाप्त कर ट्यूमर का विकास रोकने में हेल्प करता है। इसके अलावा गाजर में कई तरह के विटामिन और मिनरल्स के अलावा बीटा कैरोटीन, अल्फा कैरोटीन, कैल्शियम एवं अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आंतरिक अंगों को हेल्दी रखने में हेल्प करते हैं। एक अन्य रिसर्च के अनुसार गाजर खाने से ब्रेस्ट कैंसर होने की आशंका को कम किया जा सकता है। बीटा कैरोटीन से भरपूर गाजर कैंसर के खतरे को कम करने में हेल्प करती है। बता दें, बीटा कैरोटीन एक ऐसा केमिकल तत्व है जो एक एंटीऑक्सीडेंट है और इसका हमारी बॉडी पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। हमारी बॉडी में पहुंचकर यह पदार्थ विटामिन ए में परिवर्तित हो जाता है।
स्किन के लिए अच्छा
गाजर से आपकी त्वचा को पोषण मिलता है। इससे आपकी स्किन ड्राई नहीं होती और एक्जिमा जैसी स्किन प्रॉब्लम्स भी दूर रहती हैं। गाजर में एंटी ऑक्सीडेंट्स की मात्रा बहुत अधिक होती है जिससे उम्र का असर भी दूर रहता है। इसका सेवन झुर्रियों से भी दूर रखता है। अगर आपके चेहरे पर पहले से ही झुर्रियां हैं, तो गाजर कम करने का काम करेगा।
ब्लड की कमी दूर करें
पीरियड्स के दौरान तो महिलाओं को गाजर जरूर खानी चाहिए क्योंकि गाजर में मौजूद बीटा कैरोटीन पीरियड्स के दौरान हैवी ब्लड फ्लो को कम करने में हेल्प करता है। अगर आपको गाजर का जूस नहीं पसंद है तो आप गाजर खा भी सकतेी हैं।
वेट लॉस
आंखों की रक्षा