देहरादून, महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में आयोजित अखिल भारतीय एल.आई.सी. खेल महाकुंभ का समापन हो गया। समापन समारोह में हेमन्त भार्गव प्रबन्ध निदेशक भारतीय जीवन बीमा निगम केन्द्रीय कार्यालय मुम्बई, किरन सहदेव कार्यकारी निदेशक मानव संसाधन एवं एनपी सिन्हा क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
हेमन्त भार्गव ने विभिन्न खेलों के विजेताओं को पदक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही प्रतियोगिता में व्यक्तिगत चैम्पियन ट्ाफी, एवं टीम चैम्पियन ट्ाफी के साथ अन्य ट्ाफी वितरित की। हेमन्त भार्गव ने कहा कि खेल गतिविधि अपनी प्रकृति में अपनी ओर आकर्षित करने की विधा है। यह प्रतिभागियों में नेतृत्व, सहनशक्ति, दृढसंकल्प और धैर्यशीलता के गुण विकसित करती है। खेल जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित करते हैं। उन्होनें उन खिलाडियों को बधाई दी जिन्होंने राष्टीय एवं अंतर्राष्टीय स्तर पर निगम व देश का नाम रोशन किया है और इस आयोजन में पदक जीते हैं। इस सफल आयोजन के लिए उन्हांेनं देहरादून मण्डल को विशेष धन्यवाद दिया। एन0 पी0 सिन्हा क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा समापन समारोह के स्वागत भाषण में केन्द्रीय कार्यालय से आए वरिष्ठ अधिकारियों एव देशभर से आए समस्त खिलाडियों को धन्यवाद देते हुए पहली बार एलआईसी के उत्तर मध्य क्षेत्र में खेलों के सफल आयोजन को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने देहरादून में इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक पीके सक्सेना ने इस खेल आयोजन को पूर्ण सफल बनाने के लिए अपने देहरादून मण्डल के साथियों का अभिनन्दन किया साथ ही उन्हों ने इस महाआयोजन को देहरादून मण्डल को प्रदान करने हेतु अपने उच्च अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। श्री सक्सेना नें अपने शीर्ष नेतृत्व, खिलाडियों, निर्णायकों और वृहद आयोजन को सफल रूप से सम्पन्न करने के लिए देहरादून पहुंचे समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। शतरंज में आल इंडिया टीम चैम्पियनशिप के आधार पर पुरूष वर्ग उत्तर क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर शतरंज मे विजयी रहा तथा महिला वर्ग में आल इंडिया टीम चैम्पियनशिप के आधार पर पश्चिम क्षेत्र विजयी रहे। वालीबाल कें फाइनल में दक्षिण मध्य क्षेत्र हैदराबाद ने मुकाबला जीता। टेबल टेनिस में पुरूष एवं महिला वर्ग में फाइनल मैच सम्पन्न हुए। पुरूष वर्ग में शोगता सरकार विजयी रहे। महिला वर्ग में प्राजकता टिपले विजयी रहे। बैडमिंटन एकल के पुरूष एवं महिला वर्ग में फाइनल मैच में सिद्वार्थ विजयी रहे। महिला वर्ग में लीमा धाप रे विजयी रही। कैरम मे पुरूष वर्ग में डी0 दिली बाबू चैम्पियन बने। महिला वर्ग में एस0 अपूर्वा यवर्तमान में विश्व चैम्पियनद्ध विजयी रही। एथलेटिक्स में महिला वर्ग में 1500 मीटर दौड में मोनिका अथारे स्पर्धा जीती। पुरूष रिले में पश्चिम क्षेत्र मुम्बई ने कर विजय हासिल की।