देहरादून, एन0एस0यू0आई0 जिला अध्यक्ष देहरादून सौरभ ममगाईं नें कहा की आयुर्वेद विश्वविद्यालय से सम्बद्ध निजी आयुष शिक्षा कॉलेजों की मनमानी के खिलाफ लम्बे समय से आन्दोलनरत छात्रों की मांगे न्यायोचित हैं। निजी आयुष शिक्षा कॉलेजों द्वारा हठधर्मिता अपनाते हुए उच्च न्यायालय के आदेशों की भी अवहेलना की जा रही है। निजी आयुष कॉलेजों द्वारा लगातार छात्रों का उत्पीड़न किया जा रहा है तथा नियमों के विरूद्ध छात्रों पर बढ़ा हुआ शुल्क जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है लेकिन राज्य सरकार मौन धारण किये हुए है। एन0एस0यू0आई0 लगातार छात्र हितों के लिए संघर्षरत रही है तथा पिछले वर्ष भी मेडिकल में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ एन0एस0यू0आई0 नें राज्य सरकार तक छात्रों की आवाज पहुँचानें का काम किया है।
उन्होंने कहा की पूर्व में प्रवेशित छात्रों से बढ़ा हुआ शुल्क वसूलने पर इन आयुर्वेद कॉलेजों में पर्वतीय क्षेत्र के गरीब परिवारों के छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। न्यायालय के आदेशों के बावजूद आयुष कॉलेजों द्वारा बढे हुए शुल्क को जमा करने के दबाव को सरकार के संरक्षण में छात्रों के भविष्य से खिलवाड तथा अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है एन0एस0यू0आई0 छात्रों की शुल्क वृद्धि रोकने की न्यायोचित मांग का समर्थन करती हैं तथा सरकार से मांग करते हैं कि इस पर सरकार को सख्त रवैया अपनाते हुए शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए। एन एस यू आई जल्द ही इस प्रकरण पर राज्यपाल से मिलके अतिशीघ्र कार्यवाही करने के लिए मिलेंगे। उसके पश्चात भी कोई समाधान राज्य सरकार द्वारा नहीं किया जाता है तो एन0एस0यू0आई0छात्र हित में राज्य सरकार के खिलाफ देहरादून से प्रदेश भर में आयुष कॉलेजों की मनमानी के खिलाफ आन्दोलन शुरू करेगी और सरकार ने अगर छात्र विरोधी निर्णय वापस ना लिया तो एन0एस0यू0आई0 द्वारा बड़ी संख्यां में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी।