बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद सीयू का कामकाज जांचने को पहली बार ऑब्जर्वर और एंटी करप्शन टीम के अधिकारी देहारादून पहुंचे । क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को बीसीसीआई ने बीते 13 अगस्त को मान्यता दी थी। इसके बाद एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी भी चुन ली गई है । वही टीम चुनने के लिए चयनकर्ताओं को भी बाहर से नियुक्त किया गया है। बीसीसीआई ने नए प्रदेशों के लिए आब्जर्वर नियुक्त किए हैं। तारीख उर रहमान को उत्तराखंड का आब्जर्वर बनाया गया है। गुरुवार को तारीख उर रहमान और एंटी करप्शन टीम के अधिकारी वी लोकेश दून पहुंचे। ई सी रोड स्थित सीयू के अस्थाई कार्यालय में दोनों ने अध्यक्ष जोत सिंह घुनसोला,सचिव माहिम वर्मा और कोषाध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी से मुलाकात की तथा एसोसिएशन और इसमें नियुक्त कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली।
किस स्कूल का रहा दबदबा अंडर -16 की टीम में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
विजय मर्चेंट ट्रॉफी का पहला मैच आज:- उत्तराखंड की अंडर 16 बालक टीम की पहली परीक्षा शुक्रवार से शुरू होगी। कुमाऊं के काशीपुर के हॉइलैंडर क्रिकेट एकेडमी के मैदान में विजय मर्चेंट ट्रॉफी का पहला मैच खेला जाएगा। तीन दिवसीय मैच में शुक्रवार को उत्तराखंड , मध्यप्रदेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगा। हॉइलैंडर के मैदान को राज्य में बीसीसीआई की ओर से इन मैचों की मेजबानी दी गई है