विजय मर्चेंट ट्रॉफी- बलूनी स्कूल के 5 बच्चे हुए चयनित

विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए चुनी गई उत्तराखंड की अंडर 16 क्रिकेट टीम में सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के 5 स्टूडेंट्स ने जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। स्कूल के 2 स्टूडेंट्स को टीम में जगह मिली है जबकि 3 स्टूडेंट्स स्टैंड बाय में शामिल हैं। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने बीते सोमवार को विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए प्रदेश की अंडर 16 टीम घोषित की।बुधवार को स्कूल के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने टीम में जगह बनाने वाले सभी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया । उन्होंने बताया की स्कूल के स्टूडेंट वंशज चौहान और असर खान को टीम में जगह मिली है, जबकि समीर छमलवाण, आयुष प्रियदर्शी और आयुष सेमवाल को स्टैंड बाय में रखा गया है।कोच शैलेंद्र रावत ने बताया कि टीम शुरुआती दो मुकाबलों के लिए चुनी गई है इसके बाद स्टैंड बाय वालों को भी मौका मिल सकता है.

2019-20 के लिये तीन करोड़ का बजट पास

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड सी ए यू की कार्यकारिणी की पहली बैठक में करीब ₹3 करोड़ का बजट पास किया गया,साथ ही एसोसिएशन के कार्यालय की चयन हेतु 2 सदस्य कमेटी भी गठित की गई। क्रिकेट एजुकेशन एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के चुनाव के बाद नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की बुधवार को ईसी रोड स्थित एक होटल में पहली बैठक हुई। बैठक में सत्र 2019-20 के लिए बजट पर चर्चा हुई इसमें विजय हजारे ट्रॉफी, अंडर -23 ,अंडर-19 पुरुष, सीनियर महिला, अंडर-16 बालक टीम के ट्रायल, सपोर्टिंग स्टाफ और कर्मचारियों की वेतन आदि शामिल है जानकारी के अनुसार इस पर करीब ₹3 करोड़ का खर्च अनुमानित है। कार्यकारिणी ने इस बजट को सर्वसम्मति से पास कर दिया। वहीं बैठक में एसोसिएशन ने नए कार्यालय भवन के संबंध में भी कार्यकारिणी ने निर्णय लिया गया। इसमें नया कार्यालय बनाए जाने पर कार्यकारिणी ने सहमति दी तथा इसके लिए एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजय रावत और संयुक्त सचिव अवनीश वर्मा की कमेटी बनाई गई , जिसे 3 दिन में कार्यालय के लिए जगह सुविधाओं और बजट आदि पर अपनी रिपोर्ट सौंपनी है। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएश के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष संजय रावत, सचिव महिम वर्मा , संयुक्त सचिव अवनीश वर्मा, कोषाध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी व काउंसलर दीपक मेहरा मौजूद थे।

उत्तराखंड से और कौन हुआ विजय मर्चेंट टीम के लिए चयनित जानने के लिए यहाँ क्लिक करें .