देहरादून, आज दिनांक 10 दिसम्बर को द्रोण नगरी में अरुणाचल प्रदेश के अध्ययनरत छात्रों ने पिरी न्योकूम कार्यक्रम मंडूवाला में धूम-धाम से मनाया गया।इसमें देहरादून में पढ़ रहे अरुणाचल प्रदेश के निशि ट्राइब के समस्त छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया।छात्रों द्वारा अपनी संस्कृति वेशभूषा कार्यक्रम से पिरी न्योकूम को हर्षोल्लास के साथ मनाया।इस कार्यक्रम के प्रतिनिधि किपाकक्क सचिव डचक सोनू द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजिनियर श्री जी डी एस वार्णे (उत्तरांचल कॉलेज) व विशिष्ठ अतिथि श्री दीपक बहुगुणा (तुलाज इंस्टिट्यूट) थे ।
कार्यक्रम में फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन के साथ ही अरुणाचल प्रदेश की संस्कृतिक झलक देखने को मिली। छात्रों द्वारा पहले भी निशि ट्राइब की संस्कृति को अन्य प्रदेशों में भी प्रदर्शित किया जा चुका है।