स्वीप टीम नैनीताल के द्वारा मतदाता मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के विभिन्न स्थानों में पहुंच कर मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड के वेरिफिकेशन हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है । इसके साथ ही साथ सार्वजनिक स्थानों यथा रेलवे स्टेशन ,बस स्टेशन, स्टेडियम, अस्पताल, महाविद्यालय आदि में पहुंचकर पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नगर निगम हल्द्वानी में स्वीप टीम के प्रभारी सुरेश अधिकारी तथा गौरीशंकर कांडपाल के द्वारा नगर आयुक्त चंद्र सिंह मर्तोलिया को वोटर आईडी कार्ड वेरीफिकेशन के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा उनके माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि, प्रत्येक मतदाता 15 अक्टूबर से पहले अपने वोटर आईडी कार्ड का वेरिफिकेशन करवा लें।

यहां पर सुरेश अधिकारी ने बताया कि वोटर वेरीफिकेशन हेतु भारत सरकार के निर्वाचन आयोग की वेबसाइट nvsp.in पर अपना रजिस्ट्रेशन के पश्चात वोटर वेरीफिकेशन कर सकते हैं।

गौरीशंकर कांडपाल ने बताया कि, इस हेतु किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
यहां उपस्थित सुरेश अधिकारी ने बताया कि आगामी दिनों में नगर निगम हल्द्वानी में एक कार्यशाला आयोजित कर नगर निगम के कार्मिकों एवं सामान्य जनता को वोटर आईडी कार्ड वेरिफिकेशन के विभिन्न तरीकों की जानकारी प्रदान की जाएगी।