देहरादून, जर्नलिस्ट यूनियन आफ उत्तराखन्ड की प्रदेश कार्यकारिणी की एक बैठक वनबसा (जिला चम्पावत) में सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस मे आयोजित की गयी। बैठक में सदस्यों ने सरकार द्दारा छोटे समाचारपत्रों की अनदेखी व उनके साथ किये जा रहे भेदभावपूणॅ नीति की घोर भत्र्सना की। बैठक मे कहा गया कि यह सरासर छोटे समाचारपत्रों की अवहेलना व उन्हें हत्तोसाहित करना है।
बैठक में तय किया किया गया कि यूनियन का प्रतिनिधिमंडल इस बावत अतिशीघ्र मुख्यमन्त्री, सूचना सचिव व महानिदेशक से मिलेगा। बैठक में प्रदेश महामन्त्री उमाशंकर प्रवीन मेहता ने बताया कि यूनियन ने अपने सभी सदस्यों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करते हुए डेढ़-डेढ़ लाख रूपये का बीमा कराया है। उन्हांेने बताया इसके अतिरिक्त यूनियन ने अपने पत्रकार सदस्यों को प्राइवेट अस्पतालों में रियायती दरों पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हुए जाने माने कैलाश अस्पताल से एक अनुबन्ध किया है जिसके तहत यूनियन के सदस्यों को इलाज में व्यय हुयी राशि में 25 प्रतिशत छूट प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस तरह की सुविधा अन्य प्राइवेट अस्पतालों में दिलाये जाने की प्रक्रिया गतिमान है। उन्होने वनबसा में प्रदेश की कायॅकारिणी की बैठक आयोजित करने पर चम्पावत जिला इकई का आभार प्रकट किया। यूनियन के पूर्व महामन्त्री गिरीश पन्त ने बताया कि जनॅलिस्ट यूनियन आफ उत्तराखन्ड इस प्रदेश में पत्रकारों का एक बड़ा संगठन है जो निरन्तर पत्रकारों के हितों के लिए तन-मन-धन से कार्य कर रहा है। यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण दत्त भट्ट ने बताया कि वह यूनियन को और अधिक सुदृढ़ करने को प्रयासरत हैं। इसी के तहत खटीमा, पिथौरागढ़ यूनिट गठित की जायेगी। बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुयी कि उत्तराखन्ड में हाईवे पर निमिॅत टोल चैकियों पर मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को चार पहिये के आवागमन में टैक्स की छूट प्रदान की जानी चाहिए। सदस्यों ने कहा कि इस सम्बन्ध में मुख्यमन्त्री को एक ज्ञापन सौंपा जायेगा। बैठक में सुरेश उप्रेती, शाकिर खान, विजय शर्मा, दीपक फुलेरिया, नवी अंसारी, दिनेश तिवारी,रविन्द्र धामी, खेम सिंह समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे।