देहरादून, मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने पटेलनगर स्थित महंत इंद्रेश अस्पताल में इलाज के दौरान एक नवजात बलिका की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि समाचार पत्र से जानकारी मिली है कि पैसों के कारण नवजात का इलाज रोक दिया गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कार्य कर रहे हैं मगर कुछ लोग इस मुहिम को ध्यान में नहीं रखते हैं जिससे कल एक नवजात की मृत्यु हो गई। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग की है कि एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर जांच कराई जाए और जो भी इस प्रकरण में दोषी हो उसको सख्त से सख्त सजा दी जाए। बच्ची की मौत का मामला है और इससे उत्तराखंड की छवि खराब हो रही है। पैसे के लिए किसी भी व्यक्ति का इलाज नहीं रोका जा सकता। कुछ लोग थोड़े से लालच के लिए जान से खेलते हैं और पैसों के लिए इलाज करते हैं। उन्होंन मांग की है कि ऐसे अस्पतालों और डॉक्टरों का लाइसेंस रद्द किए जाएं जिससे भविष्य में ऐसी घटना को दूबरा न हों। उन्होंन सभी निजी अस्पतालों से निवेदन किया है कि किसी भी मरीज का इलाज पैसों के अभाव में ना रोका जाए।