बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपी संयुक्त निदेशक गीताराम नौटियाल, समाज कल्याण विभाग को भगोड़ा घोषित करने की तैयारी हो गई है। नौटियाल गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी फरार है । उन्हें भगोड़ा घोषित करने के लिए एसआईटी जल्द ही देहरादून स्थित भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी। नौटियाल की गिरफ्तारी में सफलता न मिलने के कारण एसआईटी कुर्की की कार्रवाई भी कर सकती है मगर इससे पहले गीता राम को भगोड़ा साबित करने के लिए एसआईटी 2 अक्टूबर के बाद अदालत में अर्जी देने जा रही है एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि गीताराम के खिलाफ सबूत जुटा लिए गए हैं और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास भी जारी है । अग्रवाल ने बताया की नौटियाल को भगोड़ा घोषित करने के लिए कोर्ट में जल्द अर्जी दी जाएगी।

चिन्हित की जा रही हैं नौटियाल की संपत्ति
एसआईटी को दूसरे राज्यों में भी गीताराम नौटियाल की संपत्तियों का पता चला है इन्हें चिन्हित किया जा रहा है। यह भी चर्चा में है कि वह कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं इसलिए एसआईटी की टीमें दून और नैनीताल में डटी हुई हैं

 

HNN मे “MID DAY MUDDA की खास रिपोर्ट