देहरादून, महानगर सिटी बस सेवा महासंघ के अध्यक्ष विजयवर्धन डंडरियाल ने संभागीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव को पत्र लिखकर पे्रमनगर-रायपुर रूट मं सिटी बस मोटर मालिक गोपाल सिंह भंडारी के उक्त रूट के परमिट को निरस्त करने की मांग की है।

  उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की 27 दिसम्बर 2008 की बैठक के एजेंडे में यह भी शर्त थी की किसी भी मोटर मालिक पर यदि दूसरे मार्ग पर बस एवं परमिट होगा तो यह परमिट निरस्त किया जायेगा। यह शर्त प्रेमनगर-रायपुर रूप पर भी दी गई थी और उन लोगों को परमिट आवंटन की बात की गई थी जो बेरोजगार है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मोटर मालिकांे को परमिट देते समय शपथ पत्र पर हर परमिट धारक एवं वाहन स्वामी ने उक्त शर्त को शपथ पत्र पर लिखकर दिया था। उन्होंने कहा कि लेकिन अधिकारियों व लिपिक वर्ग मेहरबानी से इस मोटर मालिक पर नरमी बरती गई। उन्होंने कहा कि उक्त वाहन स्वामी द्वारा शपथ पत्र देने के बावजूद उसका शपथ पत्र एवं रूट परमिट निरस्त क्यों नहीं किया गया और वर्ष 2009 से वर्तमान तिथि एवं वर्ष तक किन अधिकारियों की शह पर यह व्यक्ति अपनी बस का संचालन कर रहा है क्योंकि वह पूर्व में सिटी बस महासंघ का अध्यक्ष व वर्तमान में राजपुर, क्लेमेनटाउन रूट मार्ग की सिटी बस एसोसिएशन का भी अध्यक्ष है।  उन्होंने सचिव परिवहन संभागीय प्राधिकरण से अनुरोध किया है कि तत्काल उक्त वाहन स्वामी का परमिट शीघ्र ही निरस्त किया जाये।