देहरादून, नगर नगम द्वारा 20 प्रतिशत हाउस टैक्स बढ़ाये जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में प्रदर्शन करते हुए नगरायुक्त का घेराव किया। कहा कि पहले सुविधायें दी जाये और उसके बाद हाउस टैक्स को लगाया जाये, अन्यथा आंदोलन को तेज किया जायेगा।

महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम परिसर में इकट्ठा हुए और वहां पर प्रदर्शन करते हुए नगरायुक्त का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर फिलहाल बढ़े हुए हाउस टैक्स को वापस लिया जाये और पहले जन सुविधायें दी जाये और उसके बाद टैक्स के बारे में सोचा जाये। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर निगम द्वारा अपने स्तर पर वर्तमान में हाउस टैक्स लगभग 20 प्रतिशत की बढोत्तारी की गई है जो कि जनहित में उचित नहीं है और लगभग तीन वर्ष पहले हाउस टैक् किराया पद्धति से हटाकर कवर्ड एरिया पद्धति में बदला गया था जो कि लगभग पांच गुना हो गया था और शही की जनता इस परिवर्तन से पहले ही परेशान थी। इस अवसर पर ज्ञापन में कहा गया है कि  बल्लूपुर वार्ड 32 के श्री देव सुमन नगर व गांधी नगर मलिन बस्ती एक ही है और टैक्स अलग अलग क्यों, टैक्स की व्यवस्था भी एक ही होनी चाहिए और कई वार्डों मंे भी निगम द्वारा एक ही सडक पर दो दरों के मापदंड किये गये है। इस अवसर पर नगरायुक्त ने उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, नीनू सहगल, डा. बिजेन्द्र पाल, दीप वोहरा, निखिल कुमार, कोमल वोहरा, उर्मिला देवी आदि उपस्थित थे।