बर्फबारी से सभी पैदल मार्ग, बर्फ को साफ करने का कार्य जारी

रुद्रप्रयाग, दो दिन तक लगातार बर्फबारी होने के बाद शुक्रवार को केदारनाथ धाम सहित अन्य क्षेत्रों में धूप खिली रही। केदारनाथ में धूप खिलने के बाद पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सबसे पहले आवाजाही के बंद हुये पैदल मार्गों को खोला जा रहा है। हालांकि केदारनाथ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। केदारनाथ में मशीनों को बामुश्किल गर्म करके शुरू किया जा रहा है।

  केदारनाथ धाम में दो दिनों तक जमकर बर्फबारी हुई। केदारनाथ धाम में दो दिन के भीतर दो फीट तक बर्फ गिर चुकी है। बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम में ठंड कहर बरपा रही है। बर्फबारी से पूरी केदारपुरी सफेद नजर आ रही है। केदारनाथ में हो रही बर्फबारी का असर निचले क्षेत्रों में भी देखा जा रहा है। उच्च क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद निचले क्षेत्रों में भीषण ठंड पड़ गई है। बर्फबारी के बाद केदारनाथ में हालात सामान्य नहीं हैं। केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों पर भी बर्फबारी का असर पड़ा है। दो दिनों तक सभी कार्य ठप पड़ रहे। केदारनाथ में घाटों के साथ ही शंकराचार्य समाधिक स्थल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। हालांकि शुक्रवार को मौसम खुलने के बाद भी केदारनाथ में कड़ाके की ठंड रही और ठंड के बीच पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो गये। बर्फबारी से केदारनाथ धाम के सभी पैदल मार्ग बर्फ से ढ़क चुके हैं, जिन्हें अब मौसम खुलने के बाद मजदूरों द्वारा साफ किया जा रहा है।