फैक्ट्री के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए राज्य आंदोलनकारी।
हरिद्वार, हरिद्वार सिडकुल की औद्योगिक इकाई सू य ज ट्रिपल एक्स वाटर इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में गैस सिलेंडर फटने से हुई तीन व्यक्तियों की मौत पर राज्य आंदोलनकारी अत्याधिक आक्रोशित हैं। राज्य आंदोलनकारियों ने केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे के नेतृत्व में चिन्मय डिग्री कॉलेज चैराहा पर एकत्र होकर मृतक नवेद, अबरार एवं गौरव  के परिजनों को पांच लाख मुआवजा एवं उनके एक आश्रित को फैक्ट्री में स्थाई रूप से नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया।
  इस अवसर पर पांडे ने कहा कि इस प्रकार हुई घटना से स्पष्ट जाहिर हो गया है कि फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही हुई है। उन्होंने कहा कि अगर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा मृतकों के परिजनों को घ्पांच लाख और एक आश्रित को स्थाई रूप से नौकरी नहीं देती तो राज्य आंदोलनकारियों को फैक्ट्री के गेट पर ताला लगाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। प्रदर्शनकारियों में चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजिस्टर्ड के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे, सतीश जैन,हेमराज सैनी, रामदेव मौर्य,दिनेश धीमान, रश्मि चमोली, जगमोहन सिंह नेगी, सावित्री नेगी, मधु नौटियाल, केशव देव सेमवाल, आनंद सिंह नेगी ,प्रह्लाद बिष्ट ,रमेश रतूड़ी, आर एस नेगी, कॉमरेड भगवान जोशी, विजय भंडारी, शमशेर खान उत्तराखंडी, चैधरी अफजल, कामरेड विजय सिंह, कामरेड आरपी जख्मोला ,मंजू लोहानी, साधना नवानी, कमला धौंडियाल, बसंती पटवाल, किरण बिष्ट, राधा बिष्ट आदि प्रमुख रूप से थे।