देहरादून, अजय गौतम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपीसी राइनो ने उद्घाटन मैच जीतकर शानदार शुरुआत की। वहीं, दूसरे मैच में यूपीसी लॉयंस ने जीत हासिल कर अंतिम चार की दौड़ में जगह बना ली है। उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से पुलिस लाइन में शनिवार को क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला यूपीसी लॉयंस और यूपीसी राइनो के बीच खेला गया। डीआइजी गढ़वाल अजय रौतेला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
यूपीसी टाइगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम शुरुआत अच्छी रही और पहले ओवर में ही रवि नेगी और सुरेंद्र डसीला ने 10 रन बना लिए। निर्धारित 20 ओवर में यूपीसी टाइगर ने सभी विकेट खोकर 110 रन बनाए। अंशुल डांगी ने 51, अनिल डोगरा ने 18, चेतन गुरुंग ने 12, रवि नेगी ने 9 रन बनाए। वहीं, 18 रन टीम को अतिरिक्त मिले। यूपीसी राइनो के अंकित सिंह ने 4, राकेश धोनी व विजय सिंह ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में मैदान में उतरी यूपीसी राइनो ने 16 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। संजय नेगी 31 रन पर नाबाद लौटे, जबकि प्रदीप ने 25, विजय जोशी ने 22 रन बनाए। टीम को 21 रन अतिरिक्त मिले। यूपीसी टाइगर के नागेंद्र नेगी व अंशुल डांगी ने एक-एक विकेट लिया। अंशुल डांगी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच यूपीसी जगुआर और यूपीसी लॉयंस के बीच खेला गया। लॉयंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 125 रन का स्कोर खड़ा किया। मनोज जायड़ा ने 29, महेश पांडे ने 16, प्रदीप गुलेरिया ने 11 रन बनाए। जबकि 29 रन उन्हें अतिरिक्त मिले। जगुआर के लिए ठाकुर सिंह नेगी ने 3, सोहन ने 2, विकास गुसाईं ने 1 विकेट लिया। जवाब में यूपीसी जगुआर 18.3 ओवर में 102 रन पर सिमट गई। विकास गुसाईं ने 44, योगेश सेमवाल और ठाकुर सिंह नेगी ने 10-10 रन बनाए। टीम को 9 रन अतिरिक्त मिले। लॉयंस के लिए सोहन गुसाईं ने 4, मनोज जायड़ा ने 3, अनिल चंदोला ने 2 विकेट लिए। इस मैच में मनोज जायड़ा मैन ऑफ द मैच बने। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र कंडारी, महामंत्री रविन्द्र बड़थ्वाल, पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेड़ी आदि मौजूद थे।