रुद्रपुर, प्रधानमंत्री सहज बिजली घर-घर योेजना ‘‘ सौभाग्य’’ के अन्तर्गत नये संयोजन प्राप्त करने हेतु लोगो को जागरूक करने व जानकारी देने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर से सौभाग्य रथ को जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल, अधीक्षण अभियंता एनएस टोलिया द्वारा संयुत्तफ रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया जो 31 दिसम्बर तक जनपद के विभिन्न क्षेत्रे मे जाकर लोगो को जागरूक करेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा सौभाग्य योजना गरीबो के हित में अच्छी योजना है। उन्होने कहा अभी भी यदि कोई परिवार विद्युतीकरण से वंचित है वह इस योजना का लाभ उठाकर विद्युत कनेक्शन ले सकता है। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा यह प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। आम जनमानस को लाभान्वित करने के लिए सौभाग्य योजना मील का पत्थर साबित हुई है। उन्होने कहा पहले देश मे 18 हजार गांवो मे विद्युत कनेक्शन नही थे। आज सभी गांव लाभान्वित हुए है। अधीक्षण अभियंता एनएस टोलिया ने कहा अभी तक 44 हजार घरो मे सौभाग्य योजना के अन्तर्गत विद्युतीकरण किया जा चुका है। उन्होने कहा कि विद्युत कनेक्शन लेने के लिये टोल फ्री नम्बर 1912 पर काल कर सकते हैं। इस दौरान अधिशाषी अभियंता विद्युत उमाकांत चतुर्वेदी,उप खण्ड अधिकारी अनमुल मदान आदि उपस्थित थे।