रुद्रपुर,  रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रें में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 10 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित मनोज सरकार थे। मनोज ने कहा कि हम भले ही कही चले जाएं मगर हमे अपने समाज के प्रति जिम्मेदारी को समझना चाहिए, ताकि हमारे काम से हमारी जन्मभूमि को भी फायदा हो।उन्होंने स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति  रुद्रपुर राइजिंग के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि वो अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन मैचों के दौरान रुद्रपुर राइजिंग के लोगो वाली टी शर्ट पहनकर खेलेंगे,ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रुद्रपुर राइजिंग के क्रिया कलापों की जानकारी मिल सके। 

समारोह में स्वच्छता कार्यो हेतु सराहनीय कार्य के लिए रुद्रपुर नगर निगम के सफाई निरीक्षक संजय शर्मा को सम्मानित किया गया।पर्यावरण कार्य मे सराहनीय कार्य के लिए इलाहाबाद बैंक के पूर्व प्रबंधक समाजसेवी डा0 मनमोहन सिंह व राजकीय प्राथमिक विद्यालय संजयनगर द्वितीय के प्रधानाध्यक मोहन राम को सम्मानित किया गया। बाल सरंक्षण क्षेत्र व दिव्यांगता क्षेत्र में बेहतर काम के लिए क्रमशः डा0रजनीश बत्र व शिप्रा अधिकारी को सम्मानित किया है। सामाजिक क्षेत्र में बेहतर काम के लिए तीन प्रतिभाओं को सम्मान दिया गया,जिसमे डा0 रचना अरोरा,सारिका जैन व चंचलेश कटारिया शामिल थे,जबकि सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए शिक्षिका गायत्री पांडेय तथा साहित्यिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए ऊषा टम्टा को सम्मानित किया गया। रुद्रपुर राइजिंग के अध्यक्ष विजय आहूजा ने रुद्रपुर राइजिंग के कार्यकलापों पर प्रकाश डाला,जबकि कार्यक्रम का संचालन राइजिंग महिला अध्यक्ष मनीषा राय ने किया। सम्मान समारोह में राइजिंग कोषाध्यक्ष अजमेर सिंह, जैन समाज के अध्यक्ष अमरनाथ जैन,सुनील आर्य,हरीश चैधरी, आलोक जैन,राजीव कामरा,सचिन आनंद ,हरीश मेहंदीरत्ता,प्रदीप गुप्ता, अभिनव गुप्ता, मनोज मदान, नरेश पाहूजा, राजेश तनेजा, पुनीत जुनेजा,मनीषा राय,नीतू गुप्ता,दीपा जोशी,आशा मुंजाल,नीतू गुगलानी,नीलम कांडपाल, एकता बिशेन सुधा रायन, सुनीता ,ममता नारंग,सारिका शर्मा,स्मिता शर्मा,सुनीता चम्बयाल ,मनोज राय,संजय राधू आदि लोग मौजूद थे।