देहरादून, उत्तराखंड प्रवासी मजदूर एवं भवन निर्माण श्रमिक मंच ने श्रमिकों कें हितों के लिए व्यापक स्तर पर कार्ययोजना तैयार करने का निर्णय लिया है। कहा कि श्रमिकों का किसी भी प्रकार से अहित नहीं होने दिया जायेगा।
यहां परेड ग्राउंड स्थित हिन्दी भवन में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए ईश्वर सिंह ने कहा है कि लगातार पिछले कई वर्षों से श्रमिकों के हितों के लिए कार्य किया और अनेकों योजनाओं को क्रियान्वित कर श्रमिकों को उसका लाभ पहुँचाया है। उन्होंने कहा कि चार धाम परियोजना तथा ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना सहित अनेक सरकारी और गैर सरकारी परियोजनाओं में बहुत बड़ी संख्या में मजदूर विभिन्न निर्माण कार्यों में लगे हुए है।
उन्होंने कहा कि जहां पर विकट भौगोलिक परिस्थितियों में कार्य करने का पूर्ण अनुभव और प्रशिक्षण की कमी, सुरक्षा उपायों में खामियां सहित अन्य श्रमिक कानूनों के उन्नयन की सूचना लगातार प्राप्त हो रही है और उत्तराखंड राज्य देश के उन चुनिंदा राज्यों में से एक है जहां पर भवन व सह निर्माण कर्मकार कल्याण कोई बहुत अच्छी तरह से काम कर रहा है और पूर्णकालिक कार्यपालकों में सुसज्जित बोर्ड होने के कारण मजदूरों तक अनुक सुविधायें भी पहुंचाई जा रही है और इसलिए यह आवश्यक हो जाता है की निर्माण कार्य में लगे श्रमिक और श्रमिकों के हितार्थ कार्यरत बोर्ड के पदाधिकारी एक साथ बैठकर श्रमिकों के मुददों पर कार्य करें ओर उनके हितों का संरक्षण किया जा सके। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।