देहरादून 8 सितम्बर : 500 करोड़ छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही  एसआईटी टीम के रडार पर कई नामी कॉलेज के  सफेदपोश आ गए है और ये सफेदपोश आजकल भाजपा सरकार में मंत्रियों के करीबी होने की धौंस भी दिखा रहे है। ये लोग आजकल मंत्रियों के दरबार में अक्सर देखे जा सकते है। ऐसे में एसआईटी इन सभी सफेदपोशों पर पुख्ता सबूतों के आधार पर ही जल्द सलाखों की राह दिख ला सकती । हालांकि जेल जाने का डर इन तमाम लोगों को भी है। अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए हाथ पैर पटक रहे है। लेकिन सरकार धन को ठिकाने लगाने के इनके तरीके ही इसको जेल की तरफ जाने का इशारा कर रहे है।

500 करोड़ के इस इस घोटाले मे sit ने क्या करी कार्यवाही जानने के लिये यहाँ क्लिक करें.

लोकसभा चुनाव के मददेनजर एसआईटी की विवेचना की रफ्तार थोड़ी सुस्त रही। लेकिन एक बार फिर एसआईटी ने स्पीड पकड़ ली है। एसआईटी सूत्रों से जानकारी मिली है कि हरिद्वार जनपद के करीब एक 120 निजी कॉलेज संचालकों के काले कारनामों का चिट्ठा एसआईटी ने जुटा लिया है। बस अब बारी- बारी से सभी को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी चल रही है। भ्रष्टाचार में संलिप्त निजी कॉलेज संचालक भी सत्ताधारी नेताओं और मंत्रियों के इर्द—गिर्द खड़े होकर अपने मन से जेल जाने का डर दूर कर रहे है।