देहरादून, स्वरात्मिका ग्रुप और थ्रिल जोन ट्रस्ट द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्मदिवस पर पवेलियन मैदान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन एम्स ऋषिकेश, दून अस्पताल और महंत इंदिरेश अस्पताल की मदद से किया गया। शिविर में 520 यूनिट खून एकत्रित किया गया।
रक्तदान शिविर में मुख्यमंत्री श्री रावत भी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में लोगों को रक्तदान शिविर में भाग लेते हुए देख सीएम प्रफ्फुलित नजर आए। शिविर में मुख्यमंत्री ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। वहां उपस्थित लोगों
ने सीएम की अच्छी सेहत और लम्बी उम्र की कामना की। शिविर में पहले 500 डोनर के लिए 55 लकी ड्रा इनाम भी थे, जिसमें पहले तीन विजेता ईशान सड़ना, अभिनव अरोड़ा, उमेश कुमार थे। इसके आलावा आयोजकों ने दिव्यांग बच्चों को 100 ईनाम भी दिए।
see also https://www.uttarakhanduday.com/2018/12/blog-post_772.html
स्वरात्मिका ग्रुप के संस्थापक अमित रावत ने कहा कि मैंने आज तक कभी भी लोगो के अंदर रक्त दान को लेकर इतना जोश एवं उत्साह नहीं देखा। ये हमारी खुशकिस्मती है की हम इस रक्त दान शिविर के माध्यम से उस समाज को कुछ दे पाए जिसने हमे इतना प्यार और सम्मान दिया है। रक्तदान शिविर में विधायक गणेश जोशी, रणजीत भंडारी, अनिल रस्तोगी,अवधेश तिवारी,करुण दत्ता, अमित रावत, पीसी कुशवाहा, आदित्य चौहान मौजूद रहे।