ऋषिकेश, टीएचडीसीआईएल द्वारा आयोजित पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में 23वीं अंतर केन्द्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की वॉलीबाल प्रतियोगिता के फाइनल में बीबीएमबी ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को हराकर प्रथम स्घ्थान प्राप्त किया। दूसरे स्घ्थान पर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एवं तीसरे स्थान पर सतलुज जल विद्युत निगम लि. रहीं।
मुख्यअतिथि अध्यक्ष व प्रबन्ध निदेशक डी.वी. सिंह, टीएचडीसीआईएल द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा अपने सबोधन में कहा कि खिलाडियों को खेल भावना से खेलना चाहिए जिससे सभी को एक-दूसरे को जानने का मौका मिलता है। साथ ही समापन कार्यक्रम में निदेशक (कार्मिक) विजय गोयल, कार्यपालक निदेशक एच.एल. भारज, कार्यपालक निदेशक (डिजाइन) राजीव विश्नोई, महाप्रबन्धक (सी.पी.) वी.के. बडोनी, महाप्रबन्धक (ओ.एम.एस.) मुहर मणी, महाप्रबन्धक (कार्मिक) सी.मिंज, महाप्रन्धक (सा. व पर्या.) शैलेन्द्र सिंह, अपर महाप्रबन्धक (कार्मिक व प्रशासन) एन.के. प्रसाद एवं उपमहाप्रबन्धक (कार्मिक-नीति व कॉरपोरेट संचार ) डॉ. ए.एन. त्रिपाठी सहित कॉरपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्घ्थित रहे। प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में टीएचडीसी व पीजीसीआईएल के मध्य मैच खेला गया जिसमें पीजीसीआईएल विजेता तथा टीएचडीसीआईएल उप विजेता टीम रही। मैच का दूसरा सेमीफाइनल बीबीएमबी व एसजेवीएनएल के मध्य खेला गया जिसमें बीबीएमबी विजेता तथा एसजेवीएनएल उपविजेता टीम रही। तीसरे स्घ्थान के लिए टीएचडीसआईएल व एसजेवीएनएल के मध्य मैच खेला गया जिसमें एसजेवीएनएल तीसरे तथा टीएचडीसीआईएल चैथे स्घ्थान पर रही। उल्लेखनीय है कि टीएचडीसीआईएल ने 19 से 21 दिसम्बर तक पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में 23वीं अंतर केन्द्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की वॉलीबाल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। यह भी देखेंhttps://www.uttarakhanduday.com/2018/12/blog-post_336.htmlइस प्रतियोगिता में विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की 11 टीमें जिसमें विद्युत मंत्रालय, एनएचपीसी, सतलुज जल विद्युत निगम लि. पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड, पावर फाईनेंस कॉरपोरेशन, रूरल इलैक्घ्ट्रिीफेकेशन कॉरपोरेशन, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, पोस्को, दामोदर वैली कॉरपोरेशन तथा आयोजक टीम-टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डी.वी. सिंह ने टीएचडीसीआईएल द्वारा पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में 23वीं अंतर केन्द्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की वॉलीबाल के समापन की विधिवत घोषणा की।