देहरादून, विश्व में जो लोग सेवा के मार्ग पर चलते हुए असंख्य गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के हित के लिए निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे है। उन लोगों में माताश्री मंगला जी एवं भोले जी महाराज का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है। यह हमारे लिए सम्मान की बात हैं कि ऐसे पूज्यनीय लोगों हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे है। जिनके आशीष से हम सेवा मार्ग की परिभाषा को समझ रहे है। सही अर्थों में विश्व सेवा पटल की मार्गदर्शक है माताश्री मंगला जी एवं श्री भोलेजी महाराज जी युक्त विचार भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड के प्रदेश निरीक्षक डाक्टर विजयपाल सिंह ने हंस कल्चर सेंटर दिल्ली द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर एवं सरस्वती विद्या मंदिर स्कूलों को भेंट की गई स्कूलों बसों को हरी झंडी दिखाते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर विजयपाल सिंह ने स्कूल बसें भेंट करने के लिए माताश्री मंगलाजी एवं भोलेजी महाराज जी का कोटी-कोटी आभार व्यक्त करते हैं।
आपको बता दें कि हंस फाउंडेशन एवं हंस कल्चर सेंटर के प्रेरणास्रोत माताश्री मंगलाजी एवं भोलेजी महाराज जी स्कूली छात्राओं के सुरक्षित भविष्य निर्माण की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं। इस कड़ी में माताश्री मंगलाजी एवं भोलेजी महाराज जी की प्रेरणा से उत्तराखंड के दूर-दराज के इलाकों में चल रहे स्कूलों में पिछले दिनों मातृ छाया योजना की शुरुआत भी की गई है। माताश्री मंगला जी देश में बिटियों के सुरक्षित भविष्य निर्माण की दिशा में कई योजनाओं पर काम कर रही है। पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में चल रहे स्कूल के छात्र-छात्राओं के स्कूल आवागमन के लिए माता जी द्वारा निरंतर स्कूल बसें प्रदान की जा रही है। ताकि बच्चे शिक्षका ग्रहण कर सुरक्षित अपने घरों को लौटे और भविष्य में देश के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। माताश्री मंगलाजी एवं भोलेजी महाराज जी ने अपने संदेश में पौड़ी गढ़वाल की पट्टी कफोलस्यू की छात्रा नेहा के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। हंस कल्चर सेंटर के तत्वावधान में इस वर्ष पहाड़ के दूर-दराज के इलाकों में संचालित किए जा रहे सरस्वती विद्या मंदिर एवं सरस्वती शिशु मंदिर स्कूलों को दस बसें भेंट की गयी है और भविष्य में दस और बसें भेंट की जानी है। जिनमें से हरिद्वार में दो स्कूलों को बसें प्रदान की गई है। हंस कल्चर सेंटर दिल्ली के महा प्रबंधक धर्मा राव ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा की माताश्री मंगला जी एवं श्रीभोलेजी महाराज जी के आशीष से उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में संचालित किए जा रहे स्कूलों के बच्चों के स्कूल आवागमन के लिए निरंतर स्कूल बसें भेंट की जा रही है। इस कड़ी में हरिद्वार में भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड के आह्वान पर पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में चल विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,मुनस्यारी,पिथोरागढ़और सरस्वती विद्या मंदिर डुण्डा,उत्तरकाशी के बच्चों को स्कूल आवागमन के लिए स्कूल बस भेंट की गयी है। इस अवसर पर भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश निरीक्षक एवं कार्यकर्ता भी मौजूद थे।