कोटद्वार,  सतपुली सांग्लाकोटी मार्ग पर एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में एक व्घ्यक्ति गंभीर घायल हो गया। उसमें अस्घ्पताल में भर्ती कराया गया है।सतपुली सांग्लाकोटी मार्ग पर एक मैक्घ्स वाहन (यूए 12 7354) मलेटी बैंड भैरव मंदिर के पास अचानक पाले के कारण अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। वाहन में ड्राइवर सहित कुल 9 लोग सवार थे। इसमें सुभाष रावत (64 वर्ष) पुत्र गोपाल रावत ग्राम सिलोली तहसील थलीसैंण गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पुलिस ने संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोटद्वार रेफर किया गया।वाहन बैजरो से कोटद्वार जा रहा था, जिसे चालक सुरेंद्र पटवाल चला रहा था।   घायलों में योगेश रावत (34 वर्ष) पुत्र भगवान सिंह ग्राम गुड़ियालखेत तल्ला तहसील थलीसैंण, राहुल रावत (25 वर्ष) पुत्र मेहरबान सिंह ग्राम गुड़ियालखेत तल्ला तहसील थलीसैंण, सचिन रावत पुत्र चंदन सिंह ग्राम गुड़ियालखेत तल्ला तहसील थलीसैंण मामूली चोट आई है।

 हाईस्कूल के लिए प्रस्तावित दस बीघा भूमि पर भू         माफियों का अतिक्रमण 

  कोटद्वार, झंडीचौड़ वार्ड नंबर 37 में हाईस्कूल के लिए प्रस्तावित दस बीघा भूमि पर अतिक्रमण किए जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है। वार्ड पार्षद ने उपजिलाधिकारी से जल्द भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की है। उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि पूर्व में झंडीचैड़ में छह से दस बीघा केसरीन भूमि हाईस्कूल के लिए प्रस्तावित की गई थी, लेकिन कुछ माह से भू-माफिया ने भूमि पर कब्जा करना शुरू कर दिया है। बताया कि यदि कोई ग्रामीण भूमाफिया की इस हरकत का विरोध करता है तो वह उन्हें धमकी देने लगते हैं, जिससे ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना हुआ है। पार्षद ने जल्द भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाकर स्कूल भवन निर्माण का कार्य शुरू करवाने की मांग की है।