नए साल के स्वागत के लिए सजे बाजार
देहरादून, प्रदेश की राजधानी दून में नए साल के सामान से शहर के बाजार सज गए हैं। दून के मुख्य पलटन बाजार, राजपुर रोड, चकराता रोड समेत अन्य बाजार सज गए हैं। शॉपिंग मॉल्स, होटल, दुकानों और अन्य पिकनिक स्पॉट को रंगीन लाइटों से सजाया गया है। अधिकतर जगह आकर्षक छूट से ग्राहकों को लुभाने की होड़ लगी हुई है। दुकानों और मॉल्स सहित खरीदारी के सभी स्थानों को ग्राहकों की पसंद के सामान से भर दिया गया है।
नए साल के मौके पर राजपुर रोड स्थित अशनन रेस्टोरेंट में शेफ चिली फिश का तड़का लगाएंगे। साथ ही मुगलाई पराठा समेत विभिन्न व्यंजन के जायके में नया तड़का लगाया जाएगा। रेस्टोरेंट के संचालक कृष्ण कुमार चक्रवर्ती ने बताया रेस्टोरेंट के 25 साल पूरे होने पर नए साल के जश्न को ग्रैंड बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शेफ चिली फिश के साथ ही विभिन्न व्यंजनों में नया तड़का लगाएंगे। बल्लुपुर चैक स्थित एचटू क्लब में टेरेस पर नए साल का स्वागत होगा। टेरेस पर युवा खुले में बोन फायर का आनंद उठा सकेंगे। इसके अलावा यहां पहुंचे कपल्स को नए वर्ष के प्रवेश करते ही पटाखे छोड़कर जश्न बनाने का मौका भी दिया जाएगा। क्लब के संचालक माइकल ने बताया कि नए साल को खास बनाने के लिए ड्रेस कोड रखा गया है। जबकि लड़कियों की लिए प्रवेश निशुल्क है। उन्होंने बताया कि खासतौर से खाने के शौकीनों को मल्टी कुजीज और ड्रिंक्स परोसी जाएगा।
—————————————————————-
न्यू ईयर पार्टी पर पुलिस की हुड़दंगियों पर रहेगी नजर
देहरादून, नए साल के जश्न के लिए देहरादून पुलिस पूरी तरह से तैयार है। पुलिस ने हुंडदंगियों और मनचलों पर नकेल कसने व किसी भी तरह की घटना को रोकने के लिए अपना चक्रव्यूह तैयार भी कर लिया है। सुरक्षा की दृष्टि से देहरादून शहर क्षेत्र को 4 जोन व 11 सेक्टर में बांटा गया है। जोन के प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी (सीओ) होगे, साथ ही सेक्टरों के प्रभारी अधिकारी प्रभारी निरीक्षक (इंस्पेक्टर) व थाना प्रभारी होंगे।
दून के शहरी क्षेत्र के 11 सेक्टरों में 47 चैकिंग प्वाइंट बनाये गये हैं। जिनमें इन क्षेत्रों में गुजरने वाले वाहनों संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इसी के साथ तेज गति से वाहन चलाने और शराब पीकर वाहन चलाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा सतर्कता बरतते हुए अपनी-अपनी फोर्स के साथ गश्त पर रहेंगे, ताकि किसी भी थाना क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना न घटित हो पाये। शहर के 9 प्वाइंटो पर जिसमें प्रेमनगर, नालापानी चौक, जाखन, कोल्हूखेत, रिस्पना पुल, घंटाघर, दिलाराम चौक, बल्लीवाला, लालपुल पर थाना से पुलिस बल, पीएसी, सीपीयू यूनिट द्वारा एल्कोमीटर से चैकिंग करेगी। इसी के साथ ही फायर सर्विस अधिकारी देहरादून शहरी क्षेत्र में 6 प्वाइंटों पर फायर टेण्डर सहित अन्य अग्निशमन उपकरणों के साथ नियुक्त रहेंगे। इतना ही नहीं शहर में 2 क्यूआरटी टीमें (क्विक रिस्पांस टीम ) भ्रमण पर रहेंगी व सदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगी।
नववर्ष के आगमन पर 108 आपातकालीन सेवा ने पूरी की अपनी तैयारियां
देहरादून, नववर्ष के शुभागमन को देखते हुये जीवीके ईएमआरआई 108 आपातकालीन सेवा प्रबन्धन ने राज्य में तैनात अपने समस्त कर्मियों को हाई अलर्ट पर रहने हेतु निर्देशित किया है। इसके साथ ही प्रबन्धन ने एम्बुलेंस टीम एवं इमरजेन्सी रिस्पाॅन्स सेन्टर में तैनात कर्मियों को अनावश्यक रुप से अवकाश पर ना जाने का परामर्श भी दिया गया है।
सामान्यतः नये वर्ष के आरम्भ होने से पूर्व ही बड़ी संख्या में सैलानी विभिन्न पहाड़ी स्थानों पर पहुच कर नए वर्ष का स्वागत करना चाहते हैं तथा 31 दिसम्बर को एक विशेष त्यौहार के रुप में मनाते हैं। इस दौरान अनेक प्रकार की घटनाएं जैसे-सड़क दुर्घटना, लड़ाई-झगड़ा तथा अन्य प्रकार की आपातकालीन घटनाओं के घटित होने की सम्भावनाएं अधिक बनी रहतीहै। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुये जीवीके ईएमआरआई ने दुर्घटना सम्भावित स्थानों पर 108 आपातकालीन सेवा के एम्बुलेंस वाहनों को तैनात करने का निर्णय लिया है, ताकि आपातकालीन स्थिति के दौरान आवश्यकतानुसार 108 सेवा के एम्बुलेंस वाहन को त्वरित ही घटनास्थल की ओर रवाना किया जा सके। इसके अतिरिक्त 108 आपातकालीन सेवा के काॅल सेन्टर एवं एम्बुलेंस वाहनों में तैनात कर्मियों को विषेश रुप से सजग रहने के निर्देश दिये गये हैं।
उत्तराखण्ड राज्य में 108 आपातकालीन सेवा के स्टेट हैड मनीश टिंकू ने राज्यवासियों एवं प्रदेश में आने वाले सभी सैलानियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये इस दिन को सुरक्षित रुप से मनाने एवं नववर्ष का स्वागत भरपूर आनंद के साथ करने का अनुरोध किया है। मनीष टिंकू ने यह भी बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्श भी देहरादून शहर में तैनात सभी एम्बुलेंस वाहनों की लोकेशनों में आनशिक बदलाव किया जायेगा। 31 दिसम्बर की रात्रि से 1 जनवरी की प्रातःकाल तक देहरादून शहर के सभी एम्बुलेंस वाहनों को क्रमश सर्वेचौक, बल्लुपुर चौक, सहस्त्रधारा क्राॅसिंग, रिस्पना पुल, आइएसबीटी, जाखन, राजपुर रोड तथा रेसकोर्स चौक में तैनात किया जायेगा, ताकि आवश्यकता होने पर एम्बुलेंस को अतिशीघ्र घटनास्थल हेतु रवाना किया जा सके। मनीष टिंकू ने यह भी बताया कि इसके अतिरिक्त हमने राज्य के अन्य समस्त एम्बुलेंस वाहनों को भी हाई अलर्ट पर रखा हैं। उन्होंने कहा कि जीवीके ईएमआरआई आम जनता को आपातकालीन स्थिति के दौरान त्वरित सहायता प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।