देहरादून/विकासनगर, आजखबर। ’आम आदमी पार्टी की विकासनगर ईकाई द्वारा जनहित की माँगों को लेकर विकासनगर तहसील कार्यालय पर अपने अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन व घरना के नवें दिन उत्तराखंड सरकार की सद्बुद्धि के लिए शुद्धि-बुद्धि यज्ञ किया गया।
’ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा पछवादून जिलाध्यक्ष संदीप दुबे के नेतृत्व में तत्संबंध में दिल्ली की आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल की तर्ज पर सरकारी स्कूलों को सुविधायें देने, श्रृद्धालुओं के लिये यमुना नदी पर घाट व मंदिर निर्माण सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन व घरना देकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को संबोधित एक 12 सूत्रीय मांग-पत्र भी विगत 21 दिसम्बर को एसडीएम जीतेन्द्र कुमार को सौंपा गया था।’ आप नेताओं ने कहा कि यदि शासन-प्रशासन द्वारा उक्त जनहित की माँगों पर समुचित निर्णय व कार्यवाही नहीं की गयी तो आम आदमी पार्टी क्षेत्र की जनता को साथ लेकर बड़ा जनान्दोलन छेड़ने पर बाध्य होगी।’ इस अवसर पर संदीप दुबे, कामिल खाँ,मनोज चैथरी, जोगेन्द्र सिंह, सुनीता थापा, स्वेता लाम्बा, अन्नू शर्मा, सुनीता गुरूँग, सतीश, उमेश, अर्जुन, आदिल, आमिर, मंजीत, चाँद, शमशेर सिंह, रहमान अहमद, मुकेश सैनी, नदीम, इवान, दीपक कुमार, इसरार सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।’