देहरादून, निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून का घेराव किया। बेरोजगार संघ का आरोप है कि काफी लम्बे समय से प्रदेश में कोई भी ऐसी विज्ञप्ति जारी नहीं हुई है जिससे सभी को अवसर मिल सकें। इस पर आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने आश्वासन दिया है कि आयोग 15 दिन के अन्दर वी.डी.ओ की विज्ञप्ति जारी करेगा और अन्य रिक्त पद 6 माह के अंदर भरे जाएंगे जिस पर संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा की आयोग और सरकार 3 वर्षों से आश्वासन ही दिए जा रही है जिस पर विश्वास कर पाना मुश्किल है।इसलिए उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने निर्णय लिया है कि कल दिनांक 11-07-2019 को सचिवालय के बहार सत्याग्रह शुरू कर दिया जाएगा।जिस पर कुमाऊं बेरोजगार संघ के संरक्षक पी.सी पंत ने कहा की सत्याग्रह तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी माँगों को नहीं माना जाता।

प्रदर्शन करने वाले छात्रों में प्रसाद हैल्बो,विरेश चौधरी, कमल कांत, नितिन बड़ोनी,निरंजन चौहान, अर्जुन शर्मा, सत्यम राँटा, सुशील केन्तुरा,गिरेश रावत,रवि नेगी,प्रदीप, शुभम, किरन विष्ट, प्रियंका आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।।