जय श्री राम

कल दिनांक 2 जुलाई को सर्वकार्याथ अमावस्या है और इस दिन इस साल का पहला सूर्य ग्रहण भी  है जो भारत में दृश्य नहीं है। क्योंकि यह रात्रि 11:31 से प्रारम्भ हो कर रात्रि के 2:15 पर खत्म हो जाएगा । 

यानी कि इस ग्रहण को स्पर्श भारतीय समय अनुसार रात के 11:31 में है और पूर्ण ग्रहण 12:53 में और ग्रहण से मोक्ष जो है वह 2:15 पर है इसी कारण इसका सूतक भी नहीं लगेगा। चूँकि ग्रहण रात को है इसलिए प्रयास यह करें कि रात को भोजन न बचे और जो भोजन बच जाए भोज्य पदार्थ बजे उसमें तुलसी का पत्ता व वह पानी में तुलसी का पत्ता डालकर ही सुबेरे प्रयोग कर सकते हैं और सुबह पहले स्नान करके तदोपरांत ही भोजन या अन्य किसी चीज का ग्रहण करें प्रात काल स्नान के बाद कोशिश करें कि आप सूर्य को अर्घ्य दे सकते हैं।

शुभम भवतु