देहरादून। शहर भर के विभिन्न जन संगठनों ने मंगलवार को गांधी पार्क में जनगीत गाकर रंगकर्मी सफदर हाशमी का बलिदान दिवस मनाया।

 जन संवाद समिति, आईसा, भारत ज्ञान विज्ञान समिति, पीपुल्स फोरम, एसएफआई, डीवाईएफआई, दृष्टि, प्राउड पहाड़ी सहित दर्जनभर संगठनों के प्रतिनिधि सुबह सहित दर्जनभर संगठनों के प्रतिनिधि सुबह संगठनों के प्रतिनिधि सुबह गांधी पार्क में एकत्रित हुए, जहा सतीश धौलाखंडी के नेतृत्व में जनगीत गाए गए। इसके अलावा प्रसिद्ध उर्दू शायर ओमप्रकाश नूर ने के का कविता पाठ भी हुआ।

जन संवाद समिति की जनगीत टीम ने कई गीतकारों के दर्जनभर जनगीत प्रस्तुत किए, जबकि शायर ओमप्रकाश नूर ने ने क्रांतिकारी कविताएं सुनाकर जोश भरा। उमा भट्ट, उत्तरा पंत बहुगुणा और सोनिया नौटियाल गैरोला ने कविताएं प्रस्तुत की। जन संवाद समिति के अध्यक्ष कामरेड बच्ची राम कौंसवाल और इंद्रेश मैखुरी सहित अनेक लोगों ने सफदर हाशमी के कार्यों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
    इस मौके पर यह फैसला लिया गया कि अगले वर्ष सफदर हाशमी वर्ष  विस्तृत रूप से मनाया जायेगा।