देहरादून, जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम शुरू हो गया है। 450 करोड़ की लागत से नई टर्मिनल बिल्डिंग और जहाजों की पार्किंग का कार्य किया जा रहा है। एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड का बनाया जाएगा।
दून एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए यहां से कई नई फ्लाइट शुरू की गई है। बीते कुछ सालों में प्रतिवर्ष यात्रियों की संख्या 5 लाख से बढ़कर 10 लाख तक पहुंच गई है। वहीं फ्लाइटों की संख्या भी 6 से बढ़कर 20 हो गई है। ऐसे में एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग को बढ़ाने के साथ ही जहाजों के पार्किंग के लिए और जगह की जरूरत थी।एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि फ्लाइटों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है. 450 करोड रुपए की लागत से नई टर्मिनल बिल्डिंग और जहाजों की पार्किंग का कार्य किया जा रहा है। नई टर्मिनल बिल्डिंग वर्तमान बिल्डिंग से 8 गुना बढ़ी होगी। नये टमिर्नल के शुरू होने के दौरान 10 हवाई जहाज एक साथ खड़े हो सकेंगे। नये टर्मिनल में यात्रियों के उतरने और उसमें बैठने के लिए ब्रिज लगाये जाने का भी प्रावधान रखा जायेगा। जिससे बारिश के दिनों में भी यात्रियों को हवाई जहाज से टर्मिनल तक आने जाने में दिक्कत न हो।